कैलाश नगर आंगनवाडी फर्स्ट में आई लाफरवाई सामने, सुबह-सुबह आंगनवाडी दिखी बंद, ना कोई आगनवाडी कार्यकर्ता मिली नही साहिका, कैमरे में कैद हुई तस्वीरे - JALORE NEWS
![]() |
Laffery-came-in-front-of-Kailash-Nagar-Anganwadi-First |
कैलाश नगर आंगनवाडी फर्स्ट में आई लाफरवाई सामने, सुबह-सुबह आंगनवाडी दिखी बंद, ना कोई आगनवाडी कार्यकर्ता मिली नही साहिका, कैमरे में कैद हुई तस्वीरे - JALORE NEWS
सिरोही ( 18 जूलाई 2022 ) ये है तस्वीरे सिरोही जिले के तहसील शिवगंज गांव कैलाश नगर की आगननाड़ी फर्स्ट की। जहां ना कोई आगनवाड़ी कार्यकर्ता है ना नही साहिका और नही बच्चे मौजूद है। दरअसल अन्तुतोष फाउण्डेशन के अध्यक्ष लक्ष्मण डांगी जी सोमवार को कैलाश नगर स्थित आंगनवाड़ी क्रमांक फर्स्ट पहुंचे । जहां आंगंनवाडी बंद नज़र आई। ।
लक्ष्मण डांगी ने बताया कि पिछली बार हमारी अनुतोष फाउण्डेशन की ओर से कैलाशनगर में एचआईवी जाँच एंव जागरूकता को लेकर शिविर का आयोजन किया था उसमें कुछ आंगनवाडी कार्यकर्ताओ रिपीट जांच के सिलसिल में सुबह 11 बजे आगनवाड़ी फर्स्ट पहुंचा लेकिन आगनवाडी ही बंद नज़र आई। और ना यहाँ कोई बच्चे थे ना कोई आंगनवाडी साहिका। जब हमने इस सम्बधन में सुपरवाईज़र ममता फुलवारियां से सम्पर्क किया तो
उन्होने बताया कि सुबह आंगनवाडी खोल दी थी लेकिन जल्दी बन कर दी इस पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एंव साहिका को पांबद कर दिया ।
JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार अपनी खबर प्रेषित करने के लिया निचे दिए गए LINK पर CLICK करे Whatsapp Contact wa.me/+918239224440
एक टिप्पणी भेजें