संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें-जिला कलक्टर - JALORE NEWS
![]() |
weekly-review-meeting |
साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न - weekly review meeting
जालोर ( 4 जुलाई 2022 ) जिला कलक्टर निशांत जैन ने कहा कि अधिकारी संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे जिसमें उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि परिवाद दर्ज होने के साथ ही संबंधित विभाग निवारण करने की दिशा में कार्य करते हुए नियत समय में परिवादी को राहत प्रदान करें साथ ही परिवादी को कार्यवाही के संबंध में जानकारी साझा कर संतुष्ट किये जाने का प्रयास करें। उन्होंने 60 दिन से अधिक पुराने लंबित प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा कर स्वास्थ्य, विद्युत, पीएचईडी, खनन, वन, सहकारिता, समाज कल्याण, कृषि, शिक्षा, पंचायतीराज, बैंक, कॉलेज शिक्षा, उ़द्यानिकी व सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित सभी विभागों को पोर्टल पर दर्ज विभिन्न परिवादों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर द्वारा बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री हैल्पलाईन, राइट-टू-सीएम पोर्टल, राज्यपाल कार्यालय इत्यादि से प्राप्त जिले से संबंधित परिवादों को देख विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, उप वन संरक्षक यादवेन्द्र सिंह चूण्डावत, सीएमएचओ डॉ.जी.एस.देवल, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ.आर.बी.सिंह, जिला रोजगार अधिकारी आनंद कुमार सुथार समेत अधिकारी-कार्मिक मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें