नालसा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की जानकारी दी : पीएलबी फारूखखान मेहर - JALORE NEWS
![]() |
Gave-information-about-NALSA-and-District-Legal-Services-Authority |
नालसा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की जानकारी दी : पीएलबी फारूखखान मेहर - JALORE NEWS
जालौर ( 26 सितम्बर 2022 ) निकटवर्ती गांव बिबलसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर सेशन न्यायधीश के निर्देशानुसार मे राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलबी फारुख खान मेहर पंचायत समिति जालोर के नेतृत्व में की नालसा जिला विधिक सेवा की समस्त योजना का आयोजन किया गया ।
जिसमें राजीनामा योग्य मामले ,आगामी लोक अदालत , बाल श्रम निषेध अभियान, मृत्यु भोज ,बाल विवाह, घुंघट प्रथा, रालसा, साइबर क्राइम, डालसा, नालसा, और पीड़ित प्रतिपक्ष ,केंद्र सरकार और राज्य सरकार की चलाए जा रहे अभियान वह समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और हाल ही में इसी गांव से गुमशुदा बालक विनोद कुमार की तलाश बागरा थाना क्षेत्र पुलिस विभाग की जांच और सहयोग सफलता से गुमशुदा बालक विनोद अपने घर पर वापस सही सलामत और तंदुरुस्त अपने परिजनों को वापस सुपुर्द किया ।
इस अवसर पर पैरा लीगल वालंटियर फारुख खान मेहर, पुलिस विभाग के बागरा थाना क्षेत्र बीट प्रभारी कांस्टेबल सीताराम मीणा, प्रधानाचार्य रतनलाल, सामाजिक कार्यकर्ता टीलाराम सिंधल बिबलसर, समस्त अध्यापक स्टाफ,नरेगा मेट,सैकड़ों विद्यार्थियो ने शिविर में भाग लिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें