कॉलेज इकाई अध्यक्ष संजय पटेल व सचिव ललिता कुमारी निर्वाचित - JALORE NEWS
![]() |
College-unit-president-Sanjay-Patel-and-secretary-Lalita-Kumari-elected |
कॉलेज इकाई अध्यक्ष संजय पटेल व सचिव ललिता कुमारी निर्वाचित - JALORE NEWS
जालोर ( 26 सितम्बर 2022 ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सांचोर द्वारा राजकीय महाविद्यालय सांचौर मे महाविद्यालय कार्यकारिणी का गठन किया गया ।
नगर मंत्री महेंद्र आंजणा ने एबीवीपी के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्र पुनर्निर्माण के संकल्प के साथ साथ विद्यार्थी को समाज का जिम्मेदार नागरिक बनाने का कार्य करता है। इस अवसर पर निर्वाचित अधिकारी द्वारा घोषणा की गई ।
जिसमें कॉलेज इकाई अध्यक्ष पर संजय पटेल, उपाध्यक्ष युवराज सिंह, पांचाराम दवे, लक्ष्मण सुथार, हीना देवासी ,सचिव ललिता कुमारी ,सहसचिव जगदीश वैष्णव, भारमल चौधरी ,नरसीराम राणा ,जगदीश दर्जी कार्यकारिणी सदस्य मुकेश सुथार ,दशरथ राणा ,प्रवीण कुमार ,महाविद्यालय मीडिया संयोजक जितेंद्र पुरोहित सह संयोजक मोहब्बत सिंह ,SFD महाविद्यालय संयोजक अवतार सिंह सह संयोजक जयन्ति कुमार SFD महाविद्यालय समिति सदस्य ,मदनसिह , श्रवण कुमार, संगीता कुमारी ,SFS महाविद्यालय संयोजक सैंधाराम राणा SFS महाविद्यालय सह संयोजक प्रकाश चौधरी ,SFS समिति सदस्य मोहनलाल ,खुशाल पुरोहित ,राष्ट्रीय कला मंच संयोजक गीता कुमारी सह संयोजक सीमा कुमारी ,महाविद्यालय खेल संयोजक सतीश पंड्या ,सह संयोजक नरेंद्र वैष्णव को नियुक्त किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें