जिला नर्सिंग छात्र संगठन जालोर के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल और जिला मीडिया प्रभारी पारस कुमार बने - JALORE NEWS
![]() |
Meghwal-became-the-District-President-of-District-Nursing-Student-Organization-Jalore |
जिला नर्सिंग छात्र संगठन जालोर के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल और जिला मीडिया प्रभारी पारस कुमार बने - JALORE NEWS
जालोर ( 26 सितम्बर 2022 ) District Nursing Students Organization Jalore जिला नर्सिंग छात्र संगठन जालोर के जिला कार्यकरणी के चुनाव सम्पन्न हुये । जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल ने बताया कि रविवार को संस्कार एडुकेशन हॉल में जिला नर्सिंग छात्र संगठन की नवीन कार्यकरणी का गठन प्रदेश पदाधिकारी राजकुमार सोनगरा , पूर्व अध्यक्ष रमेश गर्ग , पूर्व सचिव शैलेश एव नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षक अरुण कुमार के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
जिसमे प्रदेश पदाधिकारी सोनगरा , पूर्वअध्यक्ष गर्ग , एव सचिव लोदी ने अपने उध्बोधन में छात्रों की समस्यायों को अवगत करवाते हुए संगठन में निस्वार्थ भाव से कार्य करने पर अपनी राय रखी तथा सभी के सहमति से समस्त पदाधिकारी के तत्वावधान में जिला उपाध्यक्ष पद पर जितेंद्र कुमार , जिलामहासचिव सतीस कुमार , सचिव भरत देवपाल
, जिला मीडिया प्रभारी पारस कुमार , जिला प्रवक्ता अशोक परमार , जिला सदस्य नृपराज कुमार , सदस्य प्रकाश को नियुक्त किया गया ।
इस अवसर पर जिले के समस्त नर्सिंग छात्र एव नर्सज उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें