सहायक अभियंता से अधिशासी अभियंता बनाने पर स्वागत कर बधाई एव शुभकामनाए दी - JALORE NEWS
![]() |
Greeting-and-best-wishes-for-making-an-executive-engineer-from-an-assistant-engineer |
सहायक अभियंता से अधिशासी अभियंता बनाने पर स्वागत कर बधाई एव शुभकामनाए दी - JALORE NEWS
जालोर ( 28 सितम्बर 2022 ) जिला अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ जालौर की ओर से बुधवार को महासंघ के जिला अध्यक्ष रमजान खान के नेतृत्व में महासंघ प्रतिनिधिमंडल ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम जालौर के सहायक अभियंता शहजाद खान हब्सी के सहायक अभियंता से अधिशासी अभियंता जालौर के पद पर कार्य ग्रहण करने पर महासंघ की ओर से उनका माला एवं साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया ।
इस अवसर पर महासंघ के सचिव फिरोज खान ने बताया कि शहजाद खान हब्सी सहायक अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम जालौर के पदोन्नति पश्चात अधिशाषी अभियंता के पद पर पद्दोनती होने पर महासंघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने स्वागत कर बधाई एव शुभकामनाएं दी ।
इस मौके महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहजाद खान jसीनियर नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि महासंघ के उपाध्यक्ष शहजाद खान हब्सी के सहायक अभियंता से अधिशासी अभियंता जोधपुर विधुत वितरण निगम जालौर के पद पर कार्य ग्रहण करने पर महासंघ की ओर से उनका अभिनन्दन किया गया खान ने कहा कि जीवन में सफलता मुश्किल से मिलती है सफल व्यक्ती को कठिन परिश्रम से कार्य करना पड़ता तब जाकर सफलता प्राप्त होती है अधिशाषी अभियंता खान हब्सी अपनी मेहनत लगन शील मिलनसार और कार्य के प्रति समर्पित से यह मुकाम हासिल किया हैं उनके प्रमोशन पर महासंघ ने खुशी जाहिर की है ।
यह जालोर के लिए गौरव की बात है कार्यक्रम में महासंघ के संरक्षक एनआर उस्मानी शकील परवेज , महासंघ उपाध्यक्ष रुस्तम ख़ान खोखर,संयुक्त सचिव महबूब खान शारीरिक शिक्षक, नूर मोहम्मद , जोधपुर विद्युत वितरण निगम के इमरान अली, वसीम खान कानदास वैष्णव उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें