राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ का जिला सम्मेलन आज और कल होगा - JALORE NEWS
![]() |
Rajasthan-Physical-Teachers-will-be-the-district-conference-today-and-tomorrow |
राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ का जिला सम्मेलन आज और कल होगा - JALORE NEWS
जालौर ( 28 सितम्बर 2022 ) राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ जिला शाखा जालौर का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन निकटवर्ती सरूपुरा महादेव मंदिर में आयोजित होगा।
इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य कार्यक्रम आज प्रातः 11:00 बजे मां शारदे की प्रार्थना से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष चंदनसिंह चंपावत के अगुवाई में अतिथियों तथा विभागीय अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा साथ ही जिला स्तर पर सम्मानित शारीरिक शिक्षको को संगठन द्वारा सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में चालू शैक्षणिक सत्र में सेवानिवृत्त होने वाले शारीरिक शिक्षकों का भी बहूमान किया जाएगा।
संगठन के जिला सचिव गणपतसिंह मंडलावत ने बताया कि शारीरिक शिक्षकों के इस कार्यक्रम में खुली चर्चा के माध्यम से शारीरिक शिक्षकों के हितार्थ सभी बिंदुओं पर विचार आमंत्रित किए जाएंगे तथा जिले भर के शारीरिक शिक्षकों द्वारा प्राप्त विचारों को मांग पत्र के रूप में लिपिबद्ध करते हुए राजस्थान सरकार और विभाग को मांगपत्र भेजा जाएगा।
मुख्य मांग अनुसार मांगपत्र में शारीरिक शिक्षकों के पदों का कैडर, प्राथमिक विद्यालय से लगाकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तक विभिन्न संवर्ग के शारीरिक शिक्षक के पद, सभी कार्यालयों में खेल हेतु कर्मचारियों व अधिकारियों की नियुक्ति, शारीरिक शिक्षा शिक्षक का प्रथम,द्वितय तथा तृतीय श्रेणी शिक्षकों का अलग केदार बनाकर विशेष रूप से स्थानांतरण, विभागीय खेल, खेल मद, यात्रा भत्ता सहित खेल के अलावा बीएलओ, पोषाहार, विषय शिक्षण आदि से मुक्ति पर विचार मंथन किया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर जिले की सभी उप शाखाओं से ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष सहित ब्लाक कार्यकारिणी शारीरिक शिक्षकों से आने का आह्वान किया है। सम्मेलन में खुले सत्र के बाद सामूहिक भोज का आयोजन भी होगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें