गाड़ी संख्या 14807/08 का मोदरान व मोकलसर स्टेशन पर ठहराव के लिए केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री को बैंगलोर में सौंपा ज्ञापन - JALORE NEWS
![]() |
Memorandum-submitted-to-Union-Minister-of-State-for-Railways-in-Bangalore-for-stoppage-at-Mokalsar-station |
गाड़ी संख्या 14807/08 का मोदरान व मोकलसर स्टेशन पर ठहराव के लिए केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री को बैंगलोर में सौंपा ज्ञापन - JALORE NEWS
जालोर ( 27 सितम्बर 2022 ) बेंगलूरु शहर के युवा नेता व रेलवे के पश्चिम दक्षिण जेडआरयूसीसी के सदस्य भरत जैन ने केन्द्रीय रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री दर्शाना जरदोश से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में जैन ने केन्द्रीय मंत्री से महामारी के कारण रोकी गई सभी प्री कोविड ट्रेनों को फिर से शुरू करने व गाड़ी संख्या : 14807 / 8 भगत की कोठी दादर एक्सप्रेस को मोदरान व मोकलसर रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने , बेंगलूरु से पालीताणा केलिए आदिनाथ एक्सप्रेस के नाम से सीधी ट्रेनें शुरू करने तथा बेंगलूरु दक्षिण में एक रेलवे स्टेशन को विकसित करने का निवेदन किया । इस अवसर पर राज्यसभा सांसद लहरसिंह सिरोया भी उपस्थित थे ।
Memorandum handed over to the Union Minister of State for Railways in Bangalore for stoppage of train number 14807/08 at Modran and Mokalsar stations - JALORE NEWS
JALORE (27 September 2022) Bharat Jain, youth leader of Bangalore city and member of Railway West South ZRUCC met Union Minister of State for Railways and Textiles Darshan Jardosh and submitted a memorandum to him. In the memorandum, Jain requested the Union Minister to restart all the pre-covid trains stopped due to the epidemic and to provide stoppage at Modran and Mokalsar railway station to train number: 14807/8 Bhagat Ki Kothi Dadar Express, Adinath Express from Bangalore to Palitana. Requested to start direct trains in the name of C.E. and to develop a railway station in Bangalore South. Rajya Sabha MP Lahar Singh Siroya was also present on the occasion.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें