शिक्षक को किया गिरफ्तार वहीं दुसरी और ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग - JALORE NEWS
![]() |
teacher-arrested |
शिक्षक को किया गिरफ्तार वहीं दुसरी और ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग - JALORE NEWS
जालोर ( 27 सितम्बर 2022 ) राजस्थान में एक बार फिर गुरु-शिष्य की मर्यादा तार-तार होने का शर्मनाक मामला सामने आया है. प्रदेश के जालोर जिले के बागोड़ा थाना इलाके में एक प्राइवेट स्कूल के टीचर (Teacher) ने 11वीं क्लास की छात्रा के साथ रेप (Rape) की वारदात को अंजाम दिया है.
जालोर जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल के टीचर के स्टूडेंट के साथ रेप के मामले में नया मोड़ आया है। ग्रामीणों और बिश्नोई समाज के लोगों ने आरोपी टीचर पर जाती छुपाकर गांव में रहने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्राइवेट स्कूल का टीचर प्रमोद पिछले कई महीनों से खुद को बिश्नोई समाज का बताते हुए गांव में रह रहा था। उसने स्कूल में भी खुद को बिश्नोई समाज का बताया था।
उधर मामले में पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने पूरा सच उगल दिया। आरोपी ने खुद का नाम प्रमोद पुत्र ओमप्रकाश जाति मेघवाल निवासी चूरू बताया। आरोपी ने पहली मर्तबा खुद को बिश्नोई बताते हुए अपनी जाति छुपाई थी। अब जैसे ही आरोपी की जाति का सच बिश्नोई समाज के लोगों एवं ग्रामीणों को लगा तो उन्होंने एसडीएम ऑफिस पहुंचे और आरोपी पर समाज की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों और बिश्नोई समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर आरोपी पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
शिक्षक को किया गिरफ्तार - teacher arrested
हर्षवर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में बच्चों एवं महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों में सख्ती से कार्यवाही व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे । अभियान के तहत डॉ ० अनुकृति उज्जैनियां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एंव सीमा चौपड़ा पुलिस उप अधीक्षक वृत भीनमाल के सुपरविजन में छतरसिंह थानाधिकारी बागोडा मय जाब्ता द्वारा कस्बा बागौड़ा में एक नाबालिग स्कूली छात्रा को उसकी स्कूल के शिक्षक द्वारा अगवा कर अपने किराये के निवास के कमरे में ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म के संबंध में दर्ज मुकदमा संख्या 132 दिनांक 26.09.2022 धारा 341 , 342 , 365 , 384 , 376 भादस व 3/4 पोक्सो एक्ट पुलिस थाना बागौड़ा में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त प्रमोदकुमार पुत्र ओमप्रकाश जाति मेघवाल उम्र 25 वर्ष निवासी चुबकियागढ़ पुलिस थाना सिद्धमुख जिला चुरू को दिनांक 26.09.2022 को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें