गरबा का पारंपरिक महत्व , क्यों खेला जाता है नवरात्रि पर गरबा , गरबा खेलने की शुरूआत कैसे हुआ पुरी जानकारी के साथ - JALORE NEWS
![]() |
Traditional-significance-of-Garba-why-Garba-is-played-on-Navratri |
गरबा का पारंपरिक महत्व , क्यों खेला जाता है नवरात्रि पर गरबा , गरबा खेलने की शुरूआत कैसे हुआ पुरी जानकारी के साथ - JALORE NEWS
अहमदाबाद ( 27 सितम्बर 2022 ) गरबा गुजरात का प्रसिद्ध लोकनृत्य है। यह नाम संस्कृत के गर्भ-द्वीप से है। गरबा नृत्य के लिए कम से कम दो सदस्यों का होना अनिवार्य होता है| इस नृत्य में 'डांडिया' का प्रयोग किया जाता है| इस डांडिया को नृत्य करते समय आपसे में टकराकर नृत्य किया जाता है| गरबा गुजरात के सबसे प्रसिद्ध नृत्य में से एक है| नवरात्रि के समय पूरे देश में गरबा नृत्य किया जाता है|
गरबा गुजरात, राजस्थान और मालवा प्रदेशों में प्रचलित एक लोक नृत्य|लोकनृत्य जिसका मूल उद्गम गुजरात है। आजकल इसे पूरे देश में आधुनिक नृत्यकला में स्थान प्राप्त हो गया है। इस रूप में उसका कुछ परिष्कार हुआ है फिर भी उसका लोकनृत्य का तत्व अक्षुण्ण है।
आरंभ में देवी के निकट सछिद्र घट में दीप ले जाने के क्रम में यह नृत्य होता था। इस प्रकार यह घट दीपगर्भ कहलाता था। वर्णलोप से यही शब्द गरबा बन गया। आजकल गुजरात में नवरात्रों के दिनों में लड़कियाँ कच्चे मिट्टी के सछिद्र घड़े को फूलपत्तियों से सजाकर उसके चारों ओर नृत्य करती हैं।
Garba is a famous folk dance of Gujarat. The name is from the Sanskrit Garbh-dweep. It is mandatory to have at least two members for Garba dance. 'Dandiya' is used in this dance. While dancing this dandiya is danced by bumping into you. Garba is one of the most famous dance of Gujarat. Garba dance is performed throughout the country during Navratri.
Garba is a folk dance practiced in the states of Gujarat, Rajasthan and Malwa, which has its origin in Gujarat. Nowadays it has got a place in modern choreography all over the country. In this form it has some sophistication, yet its element of folk dance remains intact.
In the beginning, this dance was performed in order to carry a lamp in the Sachidra Ghat near the goddess. Thus this Ghat was called Deepagarbha. This word has become Garba from the apocalypse. Nowadays in Gujarat, during Navratras, girls dance around a pot of raw clay decorated with flowers.
गरबा सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है और अश्विन मास की नवरात्रों को गरबा नृत्योत्सव के रूप में मनाया जाता है। नवरात्रों की पहली रात्रि को गरबा की स्थापना होती है। फिर उसमें चार ज्योतियाँ प्रज्वलित की जाती हें। फिर उसके चारों ओर ताली बजाती फेरे लगाती हैं।
Garba is considered a symbol of good luck and the Navratras of Ashwin month are celebrated as Garba dance festival. Garba is established on the first night of Navratras. Then four lights are lit in it. Then clapping rounds around him.
गरबा नृत्य में ताली, चुटकी, खंजरी, डंडा, मंजीरा आदि का ताल देने के लिए प्रयोग होता हैं तथा स्त्रियाँ दो अथवा चार के समूह में मिलकर विभिन्न प्रकार से आवर्तन करती हैं और देवी के गीत अथवा कृष्णलीला संबंधी गीत गाती हैं। शाक्त-शैव समाज के ये गीत गरबा और वैष्णव अर्थात् राधा कृष्ण के वर्णनवाले गीत गरबा कहे जाते हैं।
आधुनिक गरबा/ डांडिया रास से प्रभावीत एक नृत्य है जिसे परंपरागत पुरषों तथा महिलाओं द्वारा किया जाता है। इन दोनों नृत्यों के विलय से आज जो उच्च उर्जा़ नृत्य का गठन हुआ है, उसे हम आज देख रहे है। आम तौर पर पुरुष और महिलाये रंगीन वेश-भूषा पहने हुए गरबा और डांडिया का प्रदर्शन करते हैं। लडकियाँ चनिया-चोली पहनती हैं और साथ मे विविध प्रकार के आभूषण पहनती हैं, तथा लडके गुजराती केडिया पहन कर सिर पर पगडी बांधते हैं। प्राचीन काल मे लोग गरबा करते समय सिर्फ दो ताली बजाते थे, लेकिन आज आधुनिक गरबा में नई तरह की शैलियों का उपयोग होता है, जिसमें नृत्यकार दो ताली, छः ताली, आठ ताली, दस ताली, बारह ताली, सोलह तालियाँ बजा कर खेलते हैं। गरबा नृत्य सिर्फ नवरात्री के त्यौहार में ही नहीं किया जाता है बल्कि शादी के महोत्सव और अन्य खुशी के अवसरों पर भी किया जाता है।
In Garba dance, tali, chutki, khanjari, danda, manjira etc. are used to give rhythm and the women, in groups of two or four, rotate in different ways and sing songs of the goddess or songs related to Krishna Leela. These songs of Shakta-Shaiva society are called Garba and the songs of Vaishnava i.e. Radha Krishna are called Garba.
Influenced by the modern Garba/Dandiya Raas, it is a dance performed by traditional men and women. Today we are seeing the high energy dance that has been formed by the merger of these two dances. Generally men and women dressed in colorful costumes perform Garba and Dandiya. Girls wear chaniya-choli with various types of jewellery, and boys wear Gujarati kedia and tie a turban on their head. In ancient times people used to play only two claps while performing Garba, but today in modern Garba new types of styles are used, in which dancers play two clap, six clap, eight clap, ten clap, twelve clap, sixteen clap. . Garba dance is performed not only in the festival of Navratri but also on wedding festivals and other joyous occasions.
परंपरागत रूप से गरबा एक मिट्टी के बर्तन (गारबो) के चारों ओर एक दीपक के साथ किया जाता है, जिसे 'गर्भ दीप' कहा जाता है. यह प्रतीकात्मक होता है. नर्तक इस मिट्टी के बर्तन या घड़े के चारों ओर अपने हाथों और पैरों से गोलाकार गति करते हुए, मंडलियों में घूमते हैं. यह इशारा जीवन के चक्र का प्रतीक है, जो जीवन से मृत्यु तक पुनर्जन्म की ओर बढ़ता है. मिट्टी का घड़ा या गार्बो गर्भ का प्रतीक है.
ऐसा माना जाता है कि अंबा माता या अंबे मां एक महिला और दुनिया की रक्षक हैं. वह अपने बच्चों को बाहरी दुनिया के प्रकोप से बचाती हैं और हर मां की तरह अपने बच्चों के लिए खड़ी होती है. अंदर का प्रकाश गर्भ में पल रहे शिशु का प्रतीक है. यह हर महिला, खासकर माताओं का सम्मान है. गर्भ भी जीवन देने वाला है, जहां शरीर पैदा होता है और आकार लेता है.
Traditional Significance of Garba
Traditionally Garba is performed around an earthen pot (garbo) with a lamp, which is called 'Garbh Deep'. It is symbolic. The dancers move around this earthen pot or pitcher in circles, making circular movements with their hands and feet. This gesture symbolizes the cycle of life, which progresses from life to death to rebirth. The clay pot or garbo is a symbol of the womb.
It is believed that Amba Mata or Ambe Maa is a woman and the protector of the world. She protects her children from the wrath of the outside world and, like every mother, stands up for her children. The light inside is a symbol of the baby growing in the womb. It is the honor of every woman, especially mothers. The womb is also life-giving, where the body is born and takes shape.
क्यों खेला जाता है नवरात्रि पर गरबा
आधुनिक दौर में गरबा खेलना भले ही फैशन में आ गया हो, लेकिन माता के दरबार में गरबा खेलने का धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि मां अंबे ने महिषासुर का वध किया. महिषासुर के अत्याचारों से मुक्ति मिलने पर लोगों ने नृत्य किया, इस नृत्य को ही गरबा के नाम से पहचाना जाता है. श्रद्धालुओं का मानना है कि मां अंबे को ये नृत्य बेहद पसंद है और इसी वजह से मां की स्थापना कर श्रद्धापूर्वक गरबा करने की परंपरा चली आ रही है. माना जाता है कि माता इससे प्रसन्न होती हैं.
Why is Garba played on Navratri?
Playing Garba may have come in fashion in modern times, but playing Garba in the court of mother has religious significance. It is believed that Mother Ambe killed Mahishasura. People danced after getting freedom from the atrocities of Mahishasura, this dance is known as Garba. Devotees believe that Maa Ambe loves this dance very much and for this reason the tradition of doing Garba reverently after establishing the mother is going on. It is believed that the mother is pleased with this.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें