पश्चिमी राजस्थान के युवा साहित्यकार नरेन्द्र राणावत को मिलेगा डॉक्टर अम्बेडकर गौरव सम्मान - JALORE NEWS
![]() |
Narendra-Ranawat-young-litterateur-of-western-Rajasthan-will-get-Dr.-Ambedkar-Gaurav-Samman |
पश्चिमी राजस्थान के युवा साहित्यकार नरेन्द्र राणावत को मिलेगा डॉक्टर अम्बेडकर गौरव सम्मान - JALORE NEWS
जालोर ( 7 अक्टुबर 2022 ) चितलवाना (राजस्थान) भारतीय दलित साहित्य अकादमी राजस्थान प्रदेश का सम्भाग स्तरीय सम्मान समारोह 09 अक्टूबर को जोधपुर में आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, दलित समाज की दिशा व दशा पर प्रकाश डालना, बढ़ते दलित अत्याचारों को रोकने के लिये सरकार व प्रशासन का ध्यानाकर्षित करना, समाज में व्याप्त कुरीतियों, कुप्रथाओं एवं नशा प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए सार्थक प्रयास करना एवं बालिका शिक्षा को बढ़ाना देना है।
दलित समाज में जनजागृति का कार्य करने वाले समाज सेवकों, साहित्यकारों एवं प्रतिभाओं को सम्मानित करना एवं मंच प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में महापुरुषों के नाम से कई सम्मान प्रदान किये जाएंगे। महिला सरपंचों को इस अवसर पर सावित्री बाई फूले गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर पश्चिमी राजस्थान के चितलवाना तहसील के गाँव मूली निवासी युवा साहित्यकार नरेन्द्र राणावत को डॉक्टर अम्बेडकर गौरव सम्मान-2022 से सम्मानित किया जाएगा। राणावत जी वर्तमान में भारतीय दलित साहित्य अकादमी जालोर के जिलाध्यक्ष भी हैं जो अपनी कलम से जातिवाद, पाखंडवाद और कुप्रथाओं पर करारा प्रहार करते हैं साथ ही अपनी लघुकथाओं के माध्यम से समाज में प्रेम भाईचारे का सन्देश भी देते हैं। राणावत जी कई साहित्यिक पटलों से जुड़े हुए हैं एवं पहले भी कई साहित्यिक मंचों से सम्मानित हो चुके हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें