जयपुर मॉडल इंडिया 2022 का खिताब जालौर के बादल सिंह बारोट ने जीता खिताब - JALORE NEWS
![]() |
Badal-Singh-Barot-of-Jalore-won-the-title-of-Jaipur-Model-India-2022 |
जयपुर मॉडल इंडिया 2022 का खिताब जालौर के बादल सिंह बारोट ने जीता खिताब - JALORE NEWS
जालोर ( 10 अक्टुबर 2022 ) पिछले कुछ वर्षों से कई सक्सेसफुल फैशन इवेंट का आयोजन मॉडलिंग जगत में पारंपरिक भारतीय फैशन के साथ राजस्थानी संस्कृति और पहनावे का मेल कर देश में अपनी अनूठी पहचान बना चुके जयपुर मॉडल द्वारा आयोजित प्रोफेशनल मोल्डिंग की सबसे बड़ी प्रतियोगिता जयपुर मॉडल इंडिया 2022 का फाइनल मुकाबला 9 अक्टूबर को वैशाली नगर स्थित महल रजवाड़ा रिसोर्ट में आयोजित किया गया ।
जिसमें जालौर के युवा बादल सिंह बारोट ने खिताब जीता और बादल सिंह ने बताया कि यह पूरी जीत का खिताब जालौर की जनता और मेरे माता पिता को जाता है जिसने मुझे आगे बढ़ने का मौका दिया और हर चुनौतियों को सामना करने का हौसला बढ़ाया और बताया कि मिस्टर जालौर दो बार रह चुके, मिस्टर जोधपुर संभाग में भी खिताब हासिल कर ,कई इवेंट शो में अपना जलवा दिखा कर जालौर का गौरव बढ़ाया, और इस आयोजन में मुख्य अतिथि फर्स्ट मिस इंडिया के डायरेक्टर जगदीश चंद्र बिजनेसमैन विनीत खंडेलवाल, और मनोज पटेल रहे,
शो डायरेक्टर रश्मि याग्निक याग्निक ने बताया कि जयपुर मॉडल इंडिया 2022 के पार्टिसिपेट में फैशन राजपूताना से डिजाइन विजय वीएस राठौड़ सिंह ओवरसीज से गुरु ने जी और राधा रमन फैशन से विजय सिंघल का लेटेस्ट कलेक्शन एस डी क्रिएशन से हरलीन कौर का ज्वेलरी हटाया शोकेस किया मॉडल्स का मेकओवर मनीषा चौधरी ने किया ग्रूमिंग फैशन कोरियोग्राफर विनय कुमावत द्वारा की गई जजमेंट मिस इंडिया श्वेता मोदी और मिस इंडिया राजस्थान अलीशा जैन ने किया l
कार्यक्रम में एंकरिंग पूजा शर्मा ने की टीम मैनेजमेंट दीक्षित और शर्मा ने किया फोटोग्राफी सुभान खान ने की टीम जयपुर मॉडल की ओर से धामोनी अरुण जी परमार परिणीता शर्मा स्पेशल वॉक किया, और जालौर आने पर स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम होगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करेंwa.me/918239224440
एक टिप्पणी भेजें