जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
District-Youth-Program-Advisory-Committee-meeting-concluded |
जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 7 अक्टुबर 2022 ) नेहरु युवा केन्द्र जालोर की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले जिला युवा उत्सव कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए इस कार्यक्रम को 14 अक्टूबर 2022 को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (प्रताप चौक) जालोर में आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया। जिला युवा उत्सव कार्यक्रम के दौरान चित्रकारी, कविता व भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक महोत्सव व युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 15 से 29 आयु वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी नेहरू युवा केन्द्र से सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर पंजीयन करवा सकते हैं।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकार संजय कुमार वासु, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी रतनसिंह मंडलावत, एलबीओ तेजकुमार, राजकीय कन्या महाविद्यालय जालोर के एनएसएस प्रभारी डॉ. पीपाराम, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक शांतिलाल दवे, नेहरु युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक अमित व युवा स्वयंसेवक प्रकाश कुमार उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें