प्रथम 18 गांव मेघवाल समाज ढ़ढार पट्टी का सम्मान समारोह आयोजित - JALORE NEWS
![]() |
Education-will-change-the-condition-and-direction-of-society-Parihar |
शिक्षा से ही समाज की दशा व दिशा बदलेगी - परिहार - Education will change the condition and direction of society - Parihar
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर/मोदरान ( 4 सितम्बर 2022 ) निकटवर्ती धानसा गांव में देव प्राग धुणा मे बुधवार को प्रथम बार 18 गांव मेघवाल समाज ढ़ढार पट्टी का सम्मान समारोह प्रकाशनाथ महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि चुन्नीलाल परिहार मुख्य शिक्षा अधिकारी जालोर मोहनलाल परिहार अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जालोर अमृतलाल दहिया सीआई बाड़मेर गुलाबचंद बामनिया मोनाराम आदरा सरत पूर्व प्रधानाचार्य उकाराम परमार सेवानिवृत सैनिक अध्यक्ष की मौजूदगी में आयोजित हुआ।
समारोह में सभी अतिथियों व कार्यक्रम में भामाशाहों को माला व साफा से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भामाशाहों की ओर से समाज की प्रतिभावान छात्र छात्राओं का प्रतिभा खोज परीक्षा मे प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहने वाले व नवचयनित पटवारी व नीट मे सलेक्शन होने वाले प्रतिभावान को चांदी का सिक्का व प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया।
कार्यक्रम में शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमारे समाज में शिक्षा से ही समाज की दिशा व दशा बदलेगी हमें आज के आधुनिकता के युग में शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देना होगा वहीं दहिया ने कहा कि हमारे समाज में नशा मुक्त करने को लेकर हमारे समाज को जागरूक होकर हमें नशा मुक्त समाज करना होगा। इसी प्रकार मौजूद अभी अतिथियों ने अपने संबोधन में मौजूद समाज से लोगो को अपने बच्चो को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा पर जोर देने को कहा गया। इस कार्यक्रम मे बड़ी संख्या 18 गांव मेघवाल समाज ढ़ढार पट्टी के लोग मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें