जश्ने ईद मिलादुनन्बी कमेटी जालोर की ओर जिला कलक्टर और पुलिस अध्याक्ष को ज्ञापन सौंपा - JALORE NEWS
![]() |
Jashne-Eid-Miladunnbi-Committee-handed-over-a-memorandum-to-the-District-Collector-and-Police-President-towards-Jalore |
जश्ने ईद मिलादुनन्बी कमेटी जालोर की ओर जिला कलक्टर और पुलिस अध्याक्ष को ज्ञापन सौंपा - JALORE NEWS
जालोर ( 5 अक्टुबर 2022 ) जश्ने ईद मिलादुनन्बी कमेटी जालोर के तत्वाधान में रविवार को जालोर में अवसर पर सद्भावना रैली ( जुलूस ) जश्ने ईमानी हुँ पर्व पर सद्भावना रैली का आयोजित होगा । साथ ही साथ में शहर के रास्ते में खड्डों को दुरुस्त को लेकर ठीक करावने के लिए मिलादुन्नबी कोरी अध्यक्ष इरफान खान नायड ने जालोर जिला कलक्टर और पुलिस अध्याक्ष महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में बताया कि दिनांक 09-10-22 रविवार को को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जश्ने सद्भावना रैली ( जुलूस ) का आयोजन होगा ।
जिसमें शहर के दरगाह गैबन शाह गाजी से रवाना होकर सदर बाजार , गांधी चौक , सूरजपोल , हॉस्पीटल चौराहा हरीदेव जोशी सर्कल , बागौडा रोड , पंचायत समिति होते हुए बड़ी पोल हुआ , पिंजारों की मस्जिद , सुभाष मार्केट होते हुए जामा मस्जिद पहुंचेंगा | बरसात के कारण रास्ते में खड्डों को दुरुस्त करवाने ही आदेश प्रदान करें |
वहीं जालोर शहर में पुलिस व्यवस्था बनाए रखने के लिए जालोर में जुलूस को देखता हुआ गली - मौहल्ला से होकर निकाला । जिसे चौहारा पर भी पुलिस व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाया रखने के लिए ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें