कार्रवाई को लेकर फिर समाज एवं 36 कॉम के लोगों की ओर से की ओर से ज्ञापन सौंपा गया- JALORE NEWS
![]() |
A-memorandum-was-submitted-on-behalf-of-the-society-and-the-people-of-36-com |
कार्रवाई को लेकर फिर समाज एवं 36 कॉम के लोगों की ओर से की ओर से ज्ञापन सौंपा गया- JALORE NEWS
जालोर ( 6 अक्टुबर 2022 ) जालोर में गुरुवार को जालौर मुख्यालय पर भील 36 कॉम के लोगों के द्वारा जालौर पहुंचकर राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक एवं जिला प्रमुख को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया कि खानपुर में जमीन पर कब्जा करने और मारपीट करने पर कार्यवाही कि मांग किया गयीं ।
वही ज्ञापन में बताया कि सांवलाराम भील एवं शंकराराम भील के ऊपर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई । इसको लेकर भील समाज खानपुर, घासेड़ी, देलवाड़ा, मुंथला काबा, सरथला, पादरा, वरेठा, बोरटा, भरूड़ी आदि गांवों की तरफ से जालोर में 36 कॉम लोगों पहुंचें ।
इस मौके पर चन्दा देवी परमार सियाणा ,पुर्व संरपच
मदन सिंह राजपुत ठेकेदार , राजेश बारोट , भरत बारोट , बारोट मालाराम बारोट , उकाराम , भोलाराम बारोट , जितेंद्र सिंह , वीरेंद्र सिंह , लक्ष्मण सिंह वाघेला बांग्ला , शंकर राम , मोनाराम मेघवाल , सांवलराम भील , गणेश राम मेघवाल , अर्जुन सिंह मोदरान , दिनेश कुमार भीमपुरा , बागिनी देवी ,रमेश सिंह बाड़मेर , केसर सिंह लेटा , मोड़ सिंह जोडवाडा , प्रवीण सिंह , सुगनाराम खानपुरा जोगाराम खीमराज जयंतीलाल खानपुरा पदमाराम चौधरी खेमराज,छगनसिंह खानपुर , वचनाराम मेघवाल , हिराराम देलवाडा , प्रेमाराम खानपुराम सहित मौजूद थें ।
इनका कहना है कि
यहां Sc-st भील है इनका पट्टा 1976 में पट्टे बने थे । खानपुरा में उस समय नहीं आती थीं । जब उस समय इंदिरा गांधी ने एक योजना लागू किया । और एक नया आबादी बनायीं जाए । तब खानपुरा वासियों को पट्टा जारी किया गया थें । वहीं खानपुरा वालों का हक़ है ।और 1986 में इनके मामा भी संरपच थे। तब इनके नाम से पता जारी किया था
पुर्व उपसरपंच और पुर्व संरपच
मदन सिंह राजपुत ठेकेदार
मुख्या बिंदू
1. यह है कि दिनांक 23/09/2022 को रात में 1:00 बजे खानपुर निवासी सांवलाराम भील एवं शंकराराम भील व उनका परिवार खुद के प्लॉट में सो रहा था। उस समय प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से भजनलाल बिश्नोई निवासी पांचकुआं, आसुराम विश्नोई निवासी अरणाय, भंवरलाल विश्नोई निवासी खेजड़ी चौराया करड़ा तथा अन्य 15 - 20 लोगों ने रहवासी भूखंड पर बनाई पक्की दीवार जेसीबी की सहायता से तोड़कर प्लॉट में जबरदस्ती प्रवेश किया, इस दौरान सब के पास घातक हथियार भी थे।
2. यह है कि इनके द्वारा दीवार तोड़ने एवं जबरदस्ती आधी रात में घुसने से मना करने पर यह लोग कहने लगे सालों भीलड़ो हमारे काम में रुकावट की तो जान से मार देंगे।
3. यह है कि फिर भी विरोध करने पर औरतें फाऊदेवी तथा बगेचीदेवी के कपड़े खींचकर उन को अपमानित किया तथा मारपीट भी की तथा प्लॉट के बाहर टेंट लगाकर बैठ गए हैं।
4. यह है कि हमको नीच, कमीने, भीलड़ो यहां से भागो ऐसी जातिसूचक गालियां बोलकर अपमानित किया।
5. यह है कि इस घटना की रिपोर्ट दिनांक 24/09/ 2022 को पुलिस थाना भीनमाल में दर्ज करवाई जो रिपोर्ट संख्या 373/ दिनांक 24/09/2022 को दर्ज की गई।
6. यह है उस रिपोर्ट पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है तथा कोई भी गिरफ्तारी नही हुई है। पुलिस कार्यवाही करने से डर रही है।
7. यह है कि यह सारा काम शिवनारायण पुत्र भीखाराम विश्नोई निवासी बिश्नोईयों का गोलियां तहसील जसवंतपुरा तथा अभयसिंह पुत्र पर्वतसिंह जाति राव निवासी मणधर ने करवाया है। यह दोनों भी उस समय साथ में थे, इसके बाद भी पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। अतः रिपोर्ट प्रस्तुत कर निवेदन है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जावे अन्यथा इसके विरुद्ध मजबूरन बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें