आज सुबह एफसीआई फीडर से जुड़े क्षेत्रों में 3 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी किस किस जगह रहेगी बिजली बंद जाने - JALORE NEWS
![]() |
Electricity-supply-will-be-disrupted-for-3-hours-in-the-areas-connected-with-FCI-feeder-this-morning. |
आज सुबह एफसीआई फीडर से जुड़े क्षेत्रों में 3 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी किस किस जगह रहेगी बिजली बंद जाने - JALORE NEWS
जालोर ( 13 अक्टूबर 2022 ) जालोर शहर में लेटा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के चलते ट्रांसफॉर्मर व विद्युत लाईनों को शिफ्ट करने के लिए 13 अक्टूबर, गुरूवार को एफसीआई फीडर से जुड़े क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
डिस्कॉम जालोर के कनिष्ठ अभियंता (शहर) महेन्द्र कुमार ने बताया कि जालोर-लेटा रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के बीच में आने वाले ट्रांसफॉर्मर व विद्युत लाईनां को शिफ्ट करने के लिए एफसीआई फीडर बंद रहेगा ।
जिससे फीडर से जुड़े क्षेत्रों- कृषि मण्डी, सर्किट हाऊस, शारदा मोटर्स, अरिहन्त नगर, मामाजी नगर, महादेव नगर, तनोट नगर, राजलक्ष्मी नगर, सेन्ट पॉल स्कूल, बेरा काँटा व जेंगजी वाला में 13 अक्टूबर, गुरूवार को प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें