गुरूवार को हर ग्राम पंचायत पर लगेंगे पालनहार योजना के विशेष शिविर - JALORE NEWS
![]() |
On-Thursday-special-camps-of-Palanhar-scheme-will-be-held-at-every-gram-panchayat |
गुरूवार को हर ग्राम पंचायत पर लगेंगे पालनहार योजना के विशेष शिविर - JALORE NEWS
जालोर ( 13 अक्टुबर 2022 ) जिला कलक्टर निशांत जैन के निर्देशानुसार पालनहार योजना में नवीनीकरण, आक्षेप पूर्ति एवं वंचितों को योजना से जोड़ने के लिए 13 अक्टूबर, गुरूवार को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष चन्द्र मणि ने बताया कि शिविरों में विद्यालय एवं आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले 0 से 19 साल तक के पालनहार की पात्रता रखने वाले बच्चों के अध्ययनरत प्रमाण संबंधित संस्था प्रधान या कार्यकर्ता द्वारा जारी किए जाएंगे। इन सभी प्रमाण पत्रों को पालनहार द्वारा ई-मित्र पर अपलोड करवाकर पालनहार की फिंगर प्रिन्ट या ओटीपी द्वारा फाइनल सबमिट किया जाएगा। शिविरों में पंचायती राज, शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अध्यापकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत सहायकों, आशा आदि पालनहार संबंधित कार्य में सहयोग के लिए लगाया गया है जिससे उस दिन सभी पालनहारों का शत प्रतिशत कार्य सम्पन्न हो सकें।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्य के लिए पालनहार को सर्वप्रथम अपने बच्चों का विद्यालय अध्ययनरत प्रमाणपत्र संबधित विद्यालय या आंगनवाडी से प्राप्त करना हैं तत्पश्चात् पालनहार का जन आधार कार्ड, बच्चों के आधार कार्ड साथ लेकर ई-मित्र पर जाकर पालनहार नवीनीकरण, आक्षेप पूर्ति एवं नवीन पंजीकरण करवाना होगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें