मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हृदय का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन - JALORE NEWS
![]() |
Heart-attack-patient-saved-life-by-implanting-stent |
हार्ट अटैक के मरीज को स्टेंट लगाकर जान बचाई - Heart attack patient saved life by implanting stent
जालोर ( 10 अक्टुबर 2022 ) राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 64 वर्षीय इंदर गिरी के हृदय का निःशुल्क सफल ऑपरेशन किया गया।
भीनमाल उपखण्ड के वाली ग्राम निवासी 64 वर्षीय इंदर गिरी के सीने में रविवार को सायंकाल 5 बजे सीने में अचानक तेज दर्द के साथ ही घबराहट और पसीना होने लगा जिस पर उन्हें तुरंत बी. लाल हॉस्पीटल हार्ट सेंटर सांचौर ले जाया गया जहाँ पर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. जसराज पंवार एवं डॉ. डिग्नेश वसावा ने जांच कर पाया कि मरीज को गंभीर हार्टअटैक हुआ है तथा ब्लड प्रेशर कम होने के साथ ही सांस में दिक्कत हो रही थी। जिस पर मरीज को तुरंत कैथ लैब में ले जाकर एंजियोग्राफी करवाई गई जिसमें पाया गया कि म्यूरीन वाम अवरोही धमनी (लेड) पूर्ण रूप से बंद हो गई थी जिससे मरीज को जान का खतरा हो सकता था।
अस्पताल की चिकित्सकीय टीम द्वारा राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मरीज का निःशुल्क हृदय का सफल ऑपरेशन कर धमनी में से खून का थक्का हटाकर स्टेंट डाला गया। ऑपरेशन के बाद उन्हें दुबारा एंजियोग्राफी की गई जो नाड़ी बंद थी पूर्ण रूप से खुल चुकी थी। हृदय को खून की सप्लाई पूर्ण रूप से चालू हो गई और मरीज का दर्द व सांस फूलना बंद हो गया।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत निःशुल्क हृदय का फसल ऑपरेशन होने पर इंदर गिरी और उसके परिवार ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की सराहना की साथ ही अस्पताल प्रशासन का आभार जताया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें