बालिका जागृति अभियान को लेकर ग्रामीण बालिकाओं में दिखा उत्साह- JALORE NEWS
![]() |
Enthusiasm-shown-in-rural-girls-regarding-girl-awareness-campaign |
बालिका जागृति अभियान को लेकर ग्रामीण बालिकाओं में दिखा उत्साह- JALORE NEWS
जालोर ( 10 अक्टुबर 2022 ) जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता विभाग एवं आरडी फाउंडेशन जालोर के संयुक्त तत्वावधान में रूचियार गाँव में आयोजित “बालिका चेतना जागृति अभियान“ को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं में उत्साह नजर आ रहा है।
अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को माहवारी, स्वच्छता और गुड टच एवं बैड टच के बारे में सवाल-जवाब के साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो के माध्यम से जानकारी दी गई। इस अभियान की सफलता और बालिकाओं के उत्साह को देखकर विद्यालय प्रधानाचार्य भूराराम ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है जिसकी आज के समय में महत्ती आवश्यकता है जिससे बालिकाओं में माहवारी आदि के प्रति जागरूक किया जा सकें। महिला अधिकारिता विभाग भीनमाल की सुपरवाईजर सुहानी बिश्नोई एवं एएनएम जसवंती ने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर आरडी फाउंडेशन के मैनेजर गजेंद्र सिंह कारोला, वरिष्ठ अध्यापक लखमाराम चौधरी, विद्यालय स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें