वीरभूमि चित्तौड़ के इतिहास से परिचित हुए शिक्षार्थी , भवरानी के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण - JALORE NEWS
![]() |
Learners-acquainted-with-the-history-of-Virbhumi-Chittor |
वीरभूमि चित्तौड़ के इतिहास से परिचित हुए शिक्षार्थी , भवरानी के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण - JALORE NEWS
जालोर ( 23 अक्टूबर 2022 ) कृष्णा शिक्षण संस्थान सरवडी मार्ग भवरानी के विद्यार्थियों द्वारा दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कर चित्तौड़ वीर भूमि के त्याग, बलिदान, वीरता और भक्ति के इतिहास को नजदीक से जाना। संस्था द्वारा दो अलग-अलग समूहों में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
प्रथम माध्यमिक समूह का शैक्षणिक भ्रमण चित्तौड़ दुर्ग के लिए दो दिवसीय रखा गया जिसमें चित्तौड़ दुर्ग के विभिन्न दर्शनीय स्थलों,मंदिरों,दरवाजों और जलाशयों का जायजा लेते हुए शिक्षार्थी बालको ने दुर्ग के इतिहास के साथ-साथ त्याग, बलिदान और भक्ति भावना को नजदीक से समझने का प्रयास किया। वही दूसरे समूह में उच्च प्राथमिक वर्ग के बालकों ने स्थानीय दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए आपेश्वर महादेव मंदिर रामसीन, खोड़ेश्वर महादेव मंदिर जाविया तथा सुंधा माता पर्वत पर सुंधा माता के दर्शन कर शांति की प्रार्थना के साथ शैक्षणिक भ्रमण का आनंद लिया। संस्थान के प्रबंधक प्रेमदास वैष्णव ने बताया कि चित्तौड़ भ्रमण के लिए संस्थान के राजेंद्रसिंह, गजेंद्रकुमार, तोलाराम, सत्यवर्धन एवं किशोरसिंह ने बालकों का मार्गदर्शन करते हुए शैक्षणिक भ्रमण के महत्व पर प्रकाश डाला।
वहीं स्थानीय शैक्षणिक भ्रमण में जितेंद्रकुमार, जितेंद्रसिंह, मूलाराम, कानसिंह और बलवंतराम ने बालकों का मार्गदर्शन करते हुए ट्यूर का आनंद लिया और सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बालकों को ऐतिहासिक स्थलों, आध्यात्मिक स्थलों के प्रति संवेदनशील बनते हुए सांस्कृतिक धरोहर को संभालने की अपील की। साथ ही दीपोत्सव को भाईचारे के रूप में मनाने के लिए संदेश दिया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान कृष्णा विद्या मंदिर के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लेकर ऐसे स्थलो को दर्शनीय और प्रेरक बताया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें