सिलावटान युवा कमेटी जालौर की ओर से शुक्रवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया - JALORE NEWS
![]() |
Organized-a-cricket-competition-on-Friday-on-behalf-of-Silavatan-Youth-Committee-Jalore |
सिलावटान युवा कमेटी जालौर की ओर से शुक्रवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया - JALORE NEWS
जालोर ( 22अक्टूबर 2022 ) सिलावटान युवा कमेटी जालौर की ओर से शुक्रवार रात्रि 8.30 बजे को किले की घाटी में सिलावटान रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आयोजक असलम खान एव मोहसिन खान ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता से प्रेरित होकर सिलावटान रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन वार्ड पार्षद अफरोजा बानो, पूर्व पार्षद अयूब शेख़,सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान , रसीद खान, इमरान खान, राजू शेख के आतिथ्य में हुआ । अतिथियों ने उद्घाटन मैच का आगाज खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस अवसर पर सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजदखान का ने बताया कि ऐसी खेल प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है । हमेशा खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेल खेलना चाहिए । खेल से मानसिक, बौद्धिक, शारीरिक विकास होता है प्रतियोगिता का उद्धघाटन मैच जालौर वारियर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसमें राजस्थान रॉयल्स विजय रही।
प्रतियोगिता में कुल 19टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 5 व सीनियर वर्ग में 14 टीमें भाग ले रही है । प्रतियोगिता मे 10 वर्ष से 60 वर्ष तक उम्र के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । क्रिकेट प्रतियोगिता मे रात्री के समय काफी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक आ रहे है ।
इस अवसर पर लियाकत अली ,हबीब रहमान, अल्ताफखा, बरकत खान, मुस्ताक खान , मुफ्ती मोहम्मद, जहांगीर खान, वसीम अकरम, रहमान खान, एजाज अली, सलमान, अमन, जीशान, जानशेर, आदि मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें