कालंद्री में राष्ट्रीय एकता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Organized-awareness-program-on-National-Integration-in-Kalandri |
कालंद्री में राष्ट्रीय एकता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन - JALORE NEWS
सिरोही ( 31 अक्टूबर 2022 ) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, सिरोही के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर संगोष्ठी, एकता दौड़, प्रश्नोत्तरी, शपथ एवं प्रदर्शनी के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय महाविद्यालय परिसर एवं नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालंद्री के परिसर में आयोजित किया गया।
वरिष्ठ योग प्रशिक्षक भीक सिंह भाटी ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए युवा पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम, भाईचारे के समर्पित भाव से कार्य करने की आवश्यकता बताया। भाटी ने युवाओं को फिट रहने के लिए नियमित दिनचर्या एवं योग के महत्व पर भी जानकारी दी।
ग्रामीण उत्थान मानव सेवा संस्था के संयोजक रामेश्वर लाल बिश्नोई ने युवाओं को सोशल मीडिया का सकारात्मक कार्यों के लिए उपयोग करने की अपील करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रीय एकता में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान पर प्रकाश डाला। विश्नोई ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने रियासतों के एकीकरण व एक सूत्र में पिरोकर देश की एकता एवं अखंडता के स्वर को सबसे ज्यादा बुलंद स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया था।
लोह पुरुष सरदार पटेल सदैव देश की एकता का संदेश देते थे। उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने हेतु उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। राजीव गांधी युवा मित्र नटवर सिंह ने राष्ट्रीय एकता पर विचार रखते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, अनुप्रीत कोचिंग योजना, युवा संबल योजना पर भी जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान राजकीय महाविद्यालय के सहायक आचार्य धीरेंद्र सिंह,गोवर्धन लाल सैनी, नशा मुक्ति केंद्र के सीताराम सारण,तेजाराम, प्रभाराम,डूंगाराम देवासी, जगमाल देवासी, बहादुर सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें