भाजपा ब्यावर विधानसभा का भव्य पारिवारिक दीपावली स्नेह मिलन सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
The-grand-family-Deepawali-affection-meeting-of-BJP-Beawar-assembly-concluded |
भाजपा ब्यावर विधानसभा का भव्य पारिवारिक दीपावली स्नेह मिलन सम्पन्न - JALORE NEWS
ब्यावर ( 30 अक्टूबर 2022 ) भारतीय जनता पार्टी ब्यावर विधानसभा का पारिवारिक दीपावली स्नेह मिलन आज केसरीनन्दन गार्डन में राजसमन्द की सांसद व भाजपा की प्रदेश महामंत्री दिया कुमारी के मुख्य आतिथ्य में तथा पूर्व विधायक व भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ सांसद दिया कुमारी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत ऐतिहासिक व अस्मर्णीय कार्य करते हुए विश्च पटल पर अपनी धाक जमा रहा है तो आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत, बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ जैसी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से किया है। उन्होंने हमारी प्राचीन संस्कृति व धरोवर के महत्व को समझ कर उसे विकसित करते हुए सरंक्षण देने का कार्य किया है।
सांसद ने कार्यकर्ताओ को शुभकामनाएं देते हुए दीपावली पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रसन्नता व्यक्त की।
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि यह हमारी प्राचीन व गौरवमयी संस्कृति का कमाल है कि त्योहार व पर्व जीवन रूपी गाड़ी में तेल व गिरसिंग का कार्य कर हम में उत्साह व उमंग भरकर तमाम निराशाओं व असफलताओ पर विजय दिलाने का काम करते है। कोरोना महामारी के घोर निराशा भरे समय के बाद जीवन फिर से दौड़ने लगा है आज चारो ओर देश मे उत्साह, उमंग व उत्साह का वातावरण है जब कि अन्य देश आज भी त्राहि-त्राहि कर रहे यह मोदी जी के रीति,नीति व विजन से ही सम्भव हुआ है। कार्यक्रम को जिलामहामंत्री पवन जैन, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष चेतन गोयर, मण्डल अध्यक्ष रामवतार लाटा, नरेश मित्तल, कानाराम गुजर, डूंगरसिंह रावत, सन्तोष रावत आदि ने सम्बोधित किया।संचालन पवन जैन ने किया।
महामन्त्री सन्तोष जाग्रत ने बताया कि स्नेह मिलन समारोह में 3 से 5 बजे तक के कार्यक्रम में हास्य कलाकार ओमजी महावर ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया तथा खेलकूद, संगीत के साथ अनेक कार्यक्रम किये गए जिसमें विजेता कार्यकर्ताओ को पुरुस्कार भी वितरण किये गए।
कार्यक्रम में इस दौरान जिला महामंत्री पवन जैन, महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल, रामवतार लाटा, डूंगरसिंह रावत, सन्तोष रावत, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष चेतन गोयर, मंडल महामंत्री सत्येंद्र यादव, संतोष जाग्रत मुकेश धावरी, मनमोहन शर्मा, रमेश अग्रवाल, कमांडर दाऊ सिंह, अशोक भाटी, ब्रजकिशोर शर्मा, बलवंत सिंह मुच्छल, संजय नाहर, बुधराज शर्मा, पुष्पेन्द्र यादव, शिवदास राठौड़, सर्वेश्वर सारस्वत, दीपक चौहान, त्रिलोक शर्मा, प्रकाश माली, शिवचंद लड्डा, राकेश नरूका, कानाराम गुर्जर, तिलकसिंह रावत बाबूलाल चौहान, कुंज बिहारी, राजेश्वरी यादव, लीला रावत, रवि चौहान, गोलू पहलवान बाबूलाल चौहान, ललित आसरवा, हेमंत चन्देल, शिवप्रकाश सामरिया, मंजूदेवी गहलोत, डॉ कल्पना जैन, कमलेश बंट, प्रेमचन्द टांक, राहुल सोनी, रमेश दगदी, हनुमान सांखला, दिलीप बाबेल, रामेश्वर गहलोत, महेश चितलांगिया, विपिन गुजराती, विजय दगदी, हिमांशु शर्मा, राजेश जांगिड़, पिंकी कुमावत, हरीश सांखला, विष्णु हेड़ा, वेदराज भाटी, तारा सोनी, ओम जी महावर, रोशन चुनरिया, संजय चिंडालिया, प्रदीप रावत मनप्रीत हुड्डा, रेणु दगदी, पन्नालाल साहू, तिलोक तालेपा, प्रिंस मकाना, मुकेश झवर, जितेंद्र ठठेरा सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन व वन्दे मातरम से हुआ तो समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम के समापन पर सामुहिक भोजन किया गया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें