Jalore News
जिला स्तरीय प्रजापत सम्मान समारोह के पेंपलेट का विमोचन किया - JALORE NEWS
Pamphlet-of-district-level-Prajapat-Samman-ceremony-released |
जिला स्तरीय प्रजापत सम्मान समारोह के पेंपलेट का विमोचन किया - JALORE NEWS
जालौर ( 30 अक्टूबर 2022 ) श्रीयादें सेवा संस्थान के तत्वावधान में आगामी 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के पेंपलेट का विमोचन श्रीपतिधाम नंदनवन सिरोही के संस्थापक श्री श्री 1008 श्री गुरु गोविंद वल्लभदास जी महाराज के सानिध्य में हुआ गुरु गोविंद वल्लभदास जी ने पंपलेट विमोचन के दौरान बताया कि समाज में इस प्रकार की गतिविधियों से समाज को हमेशा लाभ मिलता है समाज सुशिक्षित होता है साथ ही संस्कार युक्त शिक्षा को देने की बात कही । संस्थान के अध्यक्ष फुलाराम सियोटा ने बताया कि इस आयोजन में जिले के समस्त प्रजापत समाज (मारू पुरबिया बोडा ) के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा ।
विमोचन के दौरान संस्थान के अध्यक्ष फूलाराम सियोटा ,संरक्षक गलबाराम आर्य ,कोषाध्यक्ष महेंद्र राठौड़, प्रवक्ता नरपतलाल आर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैया लाल मेवाड़ा ,शांतिलाल सियोटा , श्याम देवड़ा , मोहनलाल सियोटा ,भगवानाराम बडवाल ,जयंतीलाल बड़वाल, अर्जुन सहित कई सदस्य गण मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
़
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें