मोदरान स्टेशन के पास रेलवे क्रोसिंग सी -76 फाटक हमेशा बंद होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी - JALORE NEWS
![]() |
Railway-crossing-C-76-gates-near-Modran-station-are-always-closed-causing-great-trouble-to-the-villagers |
मोदरान स्टेशन के पास रेलवे क्रोसिंग सी -76 फाटक हमेशा बंद होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी - JALORE NEWS
पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर / मोदरान ( 16 अक्टुबर 2022 ) मोदरान -भीमपुरा रेलवे स्टेशन के बीच माँ आशापुरी माताजी मंदिर के आगे रेलवे क्रोसिंग सी -76 हमेशा बंद रहती है जब ट्रेन का आगमन भी नही होता है तभी भी फाटक बंद रहती है और ट्रेन के जाने के बाद 20 मिनट फाटक बंद रहती है माँ आशापुरी माताजी को आवागमन के लिए बड़े वाहनों का एक ही मुख्य मार्ग है फिर भी यह क्रासिंग हमेशा बंद रहता है जिससे मोदरा व मोदरा की ढाणी के ग्रामीणों को अपने खेत, अस्तपाल, बच्चो को स्कूल ,बाजार आवागमन में इन फाटक पर हमेशा आधे घंटे से ज्यादा रुकना पड़ता है जिससे लोगो को भी भारी परेशानी होती है
रात के समय तोह और ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है कई बार एम्बुलेंस को भी इस फाटक पर रुकना पड़ता है चाहे कितनी भी इमेरजेंसी क्यो नही हो कई बार ग्रामीणों ने इस फाटक की समस्या को लेकर जोधपुर मंडल के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नही हुआ है ।
ग्रामीणों ने बताया कि जब ट्रेन लेदरमेर स्टेशन पर आती है तक इस फाटक को बंद किया जाता है लेदरमेर से मोदरान स्टेशन पर आने में मालगाड़ी या पैसेंजर ट्रेन को 17 मिनट लगते हैं उसके बाद मोदरान से गाड़ी भीमपुरा की तरफ जाने में 10 मिनट लगते हैं जब दूसरी गाड़ी भीमपुरा पहुचेगी उसके बाद इस फाटक को खोला जाता है दो मिनट के लिए उसके बाद फिर बंद रहती है जिससे ग्रामीणों को अपने खेतों में आवागमन में बहुत भारी परेशानी उठानी पड़ रही है लेकिन कोई भी समाधान नही होने से ग्रामीणों मे भारी रोष है ।
मोदरान से भीमपुरा के बीच एक ही फाटक आसपास के एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों को भीनमाल, सिरोही, अहमदाबाद ,जोधपुर, बालोतरा के लिए एक ही बस का मार्ग है बाकी सभी जगह छोटे छोटे , आर यू बी होने से उसमें से बस व बड़े वाहन नही निकल पाते हैं फिर भी अभी तक इसका समाधान नही होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें