वन नेशन वन राशन कार्ड योजना तकनीकी समस्याओं में उलझी बाहरी राज्यों के उपभोक्ताओं को नही मिल रही राशन सामग्री - JALORE NEWS
![]() |
One-Nation-One-Ration-Card-scheme-entangled-in-technical-problems |
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना तकनीकी समस्याओं में उलझी बाहरी राज्यों के उपभोक्ताओं को नही मिल रही राशन सामग्री - JALORE NEWS
जालोर ( 15 अक्टुबर 2022 ) वन नेशन वन राशन कार्ड योजना वर्ष 2019 से शरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रवासी श्रमिक व मजदूरी पर पलायन एव अन्य राज्यों में रहने वाले उपभोक्ताओं देश मे किसी भी क्षेत्र व राज्य के नागरिक राशन कार्ड के माध्यम से देश के किसी भी राज्य में राशन की दुकान से राशन सामग्री प्राप्त करने हेतु लागू किया गया था लेकिन माह अक्टूबर में राजस्थान में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना तकनीकी समस्याओं में उलझ गई ।
जिससे बाहरी राज्यो के उपभोक्ताओं को राशन सामग्री नही मिल रही है हर माह राजस्थान में अन्य राज्यो के लगभग 2850/3000 परिवार अपनी राशन सामग्री प्राप्त कर रहे थे मगर माह अक्टूबर में तकनीकी प्रॉब्लम की वजह से 6 अक्टूबर के बाद बाहरी राज्यो के उपभोक्ताओं के राशन कार्ड पर ट्रांजेक्शन बिल्कुल बन्द होने के कारण इस माह केवल 749 राशन कार्ड धारकों को ही राशन सामग्री मिली है
उक्त तकनीकी समस्याओं के चलते राज्य में रह रहे कई उपभोक्ताओं को राशन की दुकानों से निराश होकर लौटना पड़ रहा है गौरतलब है कि दीपावली का त्यौहार होने के कारण गरीब मजदूर प्रवासी श्रमिकों के लोग राशन सामग्री के लिए राशन की दुकानों पर ज्यादा निर्भर है
इनका कहना है
इस माह तकनीकी समस्याओं के चलते पोर्टलिबिटी बन्द होने के कारण राशन सामग्री से प्रवासी श्रमिकों व मजदूरी पर बाहरी राज्य के उपभोक्ताओं को वंचित रहना पड़ रहा है ।
(प्रदेश प्रवक्ता)
ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर फेडरेशन
राजस्थान वरदाराम देवासी
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें