मोती बा फुले का समारोह आयोजित कर किया भव्य अभिनन्दन - JALORE NEWS
![]() |
Grand-felicitation-done-by-organizing-Moti-Ba-Phule-ceremony |
मोती बा फुले का समारोह आयोजित कर किया भव्य अभिनन्दन - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 अक्टूबर 2022 ) ऑल इंडिया माली सैनी समाज नासिक ने गौ सेवा आयोग राजस्थान के सदस्य मोती बाबा फुले को मनोनीत करने पर भव्य अभिनंदन समारोह रखा ।
इस अवसर पर महाराष्ट्र के अध्यक्ष पीएम सैनी ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश कामोद के नेतृत्व में महात्मा ज्योतिबा फुले जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माली सैनी समाज के संरक्षक मोती बाबा फुले को सदस्य मनोनीत करने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का महाराष्ट्र माली समाज की तरफ से हार्दिक आभार प्रकट किया गया । मोती बा फुले का माल्यार्पण, साफा, श्रीफल देकर अभिनंदन किया गया l
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर ऑल इंडिया सैनी समाज के महासचिव ताराचंद गहलोत, राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष सेवाराम दगदी, वरिष्ठ समाजसेवी अक्षयसिंह टांक, प्रदेश संगठन मंत्री अर्जुनसिंह सांखला, श्रीमती विमल कानडे, माली जाति शिक्षा प्रसारक संघ फालना के संरक्षक कालूराम परिहार, भंवरलाल टांक, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस ओबीसी के उपाध्यक्ष विजय मारूती राऊत, श्रीमती किरण, स्वतंत्रता सैनिक समिति नासिक के अध्यक्ष उत्तमराव श्रावक तांबे, दिलीप मंडिके, मगेंश मंडिके, अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद के विभागीय अध्यक्ष डॉ राजीव यशवंत सहित अनेक प्रवासी बंधुओं एवं ऑल इंडिया माली सैनी समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें