मुणोत पेनल के जन सम्पर्क अभियान में उमड़ी भीड़, मिल रहा है अपार समर्थन - JALORE NEWS
![]() |
The-crowd-gathered-in-the-public-relations-campaign-of-Munot-Panel-getting-immense-support |
मुणोत पेनल के जन सम्पर्क अभियान में उमड़ी भीड़, मिल रहा है अपार समर्थन - JALORE NEWS
जालोर ( 15 अक्टुबर 2022 ) जालोर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड के संचालक मंडल चुनाव में मुणोत पेनल ने शनिवार को भी जोर शोर से चुनाव प्रचार किया । पेनल के उम्मीदवारों ने अपना प्रचार जोर-शोर से शुरू कर अपने समर्थकों से वोट देने की अपील कर रहे हैं ।
मुणोत पेनल के सभी उम्मीदवारों ने संयुक्त रूप से प्रचार अभियान के तहत उम्मेदावाद, सायला, बागोडा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों से अपील कर कहा कि इस बार बदलाव लाना है तथा योग्यता के आधार पर संचालक मंडल के सदस्यों को चुन कर भेजना है । प्रचार-प्रसार के तहत मिल रहे लोगों के समर्थन एवं सहयोग से उम्मीदवारों के हौसले बुलंदी पर पंहुच रहे हैं । मुणोत पेनल को पहले सामान्य गिना जाता था परन्तु अब लोगों में चर्चा होने लगी है कि कहीं यह पैनल बाजी न ले । जिस प्रकार सभी क्षेत्रों में मिल रहे अपार जन समर्थन को देखते हुए कई लोगों ने यह कहना भी शुरू कर दिया है कि हमारा नाम मत लेना परन्तु हम चुप चाप आपका समर्थन करेंगे ।
मुणोत पेनल के उम्मीदवार एडवोकेट महेंद्र मुणोत, एडवोकेट सुरेशकुमार सोलंकी, राजेंद्रकुमार टाक, भगवानाराम सुंदेशा, प्रमोदकुमार प्रजापत, छगनदास रामावत, ममता माली, प्रिती सैन, माणकलाल भंडारी भीनमाल, कृष्णकुमार माली रानीवाडा, पिंटूकुमार जीनगर, पारसाराम राणा सहित कांग्रेस पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष शोभा सुंदेशा ने भीनमाल शहर का दौरा कर बार एसोशियेशन के अधिकांश सदस्यों से सम्पर्क कर मुणोत पेनल को जीताने की अपील की ।
उन्होंने भीनमाल शहर के कई गण मान्य लोगों से भी मिल कर अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग लोगों को मुणोत पेनल के बारे में विस्तार से जानकारी दी । भीनमाल शहर में ही माली समाज की बैठक में भी मुणोत पेनल को जीताने के लिए कई लोगों ने संकल्प लिया ।मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि मुणोत पेनल के कई सदस्यों ने जालोर सहित भीनमाल, रानीवाडा, सांचोर में भी जोर शोर से चुनाव प्रचार शुरू कर जन समर्थन मांगा ।
शनिवार को भी ग्रामीण मतदाताओं से सम्पर्क करने के लिए एक टीम ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मुणोत पेनल के बारे में अपनी विशेषता बताते हुए वोट देने की अपील की । मुणोत पेनल की चार टीम अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग लोगों मिल कर प्रचार प्रसार के लिए जी जान से लगे हुए हैं ।
वहीं आहोर क्षेत्र में जालोर नागरिक सहकारी बैक लि• के संचालक मंडल चुनाव के लिए महेन्द्र मुणोत पैनल के उम्मीदवारो के लिए आहोर मे प्रचार प्रसार किया गया।
जिसमे मंजु सोलंकी ने बताया की सोचो ओर मतदान करो एकाधिकार वाली सोसायटी के क्या हश्र हुआ आखिर क्या कारण है हर बार मोह नही छूटता है परिवर्तन की आंधी एकाधिकार हटाओ की बात की गई। ज्यादा से ज्यादा संख्या मे मतदान करने व करवाने की बात की गई। इस अवसर पर उर्मिला दर्जी,गायत्री गोड,आशी देवी,प्रिती सैन,बबली रामावत, मौसमी देवी,शान्ति देवी,हितेश औझा, जोगेश सेन, मुकेश राजपुरोहित ,बिशन सिह,वचनाराम देवासी,किशन प्रजापत, सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें