जिले में अब तक 37274 पशुओं का किया गया टीकाकरण - JALORE NEWS
![]() |
So-far-37274-animals-have-been-vaccinated-in-the-district |
जिले में अब तक 37274 पशुओं का किया गया टीकाकरण - JALORE NEWS
जालोर ( 5 अक्टुबर 2022 ) जिले में लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए गौशालाओं एवं पशुपालकों को दवाईयों के किट वितरित किये जा रहे हैं साथ ही पशुपालन विभाग द्वारा गठित टीमों द्वारा गाँव-गाँव पहुँच वैक्सीनेशन एवं उपचार किया जा रहा है।
--::लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए नोडलवार वैक्सीन का आवंटन::--
पशुपालन विभाग द्वारा जिले में लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए नोडलवार वैक्सीन आवंटित की गई है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक धर्मपाल शर्मा ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा जिले में लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए जिले में कुल 1 लाख11 हजार वैक्सीन की डोज आवंटित की जा चुकी है जिसमें जालोर नोडल में 12 हजार, आहोर में 14हजार, सायला में 14 हजार, बागोड़ा में 13 हजार तथा भीनमाल में 11 हजार, जसवंतपुरा में 11हजार तथा रानीवाड़ा, सांचौर व चितलवाना में 12 -12 हजार वैक्सीन की डोट आवंटित की गई गई हैं।
जिले में अब तक 37274 पशुओं का टीकाकरण किया गया है। मंगलवार को जिले में 4338 पशुओं को टीका लगाया गया ।उन्होंने बताया कि लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त हैं जिनमें जालोर नोडल में डॉ. राजेन्द्र गजभिये (9799862853), आहोर में डॉ. जितेन्द्र शर्मा (9529883935), सायला में डॉ. संजय माली (9414566077), बागोड़ा में डॉ. मंगलाराम (9672540029), भीनमाल में डॉ. गिरधर सिंह सोढ़ा (9460017010), जसवंतपुरा में डॉ. सुरेश कुमार पटेल (9664702763), रानीवाड़ा में डॉ. महेश कुमार शिन्दे (8239756906), सांचौर में डॉ. रामाभाई पटेल (9772846251) व चितलवाना में डॉ. पंकज कुमार (7737841946) को नियुक्त किया गया हैं इन्हें आमजन एवं पशुपालक लंपी स्किन डिजीज से संबंधित सूचना दी जा सकती हैं साथ ही उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
--::लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए पंचायत समितिवार नियंत्रण कक्ष स्थापित::--
गौवंश में लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए जिले में पंचायत समितिवार नियन्त्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं। जिले में लम्पी स्किन की रोकथाम के लिए पंचायत समितिवार नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जाकर कार्मिकों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जालोर पंचायत समिति में स्थापित नियंत्रण कक्ष के लिए वरिष्ठ सहायक चम्पालाल (मो.नं. 9414768431), आहोर के लिए वरिष्ठ सहायक पुखराज (मो.नं. 8114478136), सायला के लिए कनिष्ठ सहायक नेमाराम पटेल (मो.नं. 9828235879), बागोड़ा के लिए कनिष्ठ सहायक गोविन्द सिंह (मो.नं. 9982586028), भीनमाल के लिए कनिष्ठ सहायक भोजराम (मो.नं. 9928843167), जसवंतपुरा के लिए कनिष्ठ सहायक भरत कुमार (मो.नं. 9660960750), रानीवाड़ा के लिए कनिष्ठ सहायक गोपाल राज (मो.नं. 9928233439), सरनाऊ के लिए सहायक विकास अधिकारी जयकिशन (मो.नं. 9414397976), सांचौर के लिए सहायक विकास अधिकारी घेवरचन्द (मो.नं. 7742003311) व चितलवाना के लिए कनिष्ठ सहायक अजीत कुमार देवासी (9664018169) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। लंपी स्किन डिजीज से संबंधित किसी भी सूचना एवं सहायता के लिए नोडल अधिकारियों के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें