केन्द्रीय विद्यालय में प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Talented-student-award-ceremony-organized-in-Kendriya-Vidyalaya |
केन्द्रीय विद्यालय में प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 15 अक्टुबर 2022 ) केन्द्रीय विद्यालय जालोर में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता मेंं प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर द्वारा पढ़ाई, खेल-कूद समेत विभिन्न सशैक्षणिक गतिविधियों में विभिन्न स्तरों पर विजेता रहे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य विनोद भारतीय ने केन्द्रीय विद्यालय जालोर में संचालित पाठ्यक्रम समेत वर्ष पर्यन्त होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अध्यनरत प्रतिभाशाली बच्चों की उपलब्धियों का परिचय दिया।
समारोह में जिला कलक्टर द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा 10वीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले, राष्ट्र एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में पदक विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
समारोह में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने विद्यार्थियों को अपने जीवन को उन्नत बनाने के लिए लिखने, बोलने, सुनने, पढ़ने इन चार भाषा कौशल पर विशेष ध्यान देने की बात कही। जो उनके जीवन भर का
म आए। उन्होंने नवाचारों के माध्यम से बच्चों में लर्निंग स्किल को और बेहतर बनाने के साथ ही सह शैक्षणिक गतिविधियों पर भी पर्याप्त ध्यान दिए जाने की बात कही। उन्होंने 10वीं कक्षा पश्चात् रुचि अनुरूप विषय का चुनाव करने एवं जीवन के हर क्षेत्र में एक्सीलेंस को हासिल करने की बात कही। उन्होंने अपनी स्कूल स्मृतियों को याद करते हुए बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें