जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में राजस्व दिवस समारोह का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Revenue-Day-function-organized-under-the-chairmanship-of-District-Collector-Nishant-Jain |
जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में राजस्व दिवस समारोह का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 15 अक्टूबर 2022 ) राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 अक्टूबर 2022 को तृतीय राजस्व दिवस समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों को समय के अनुरूप नवीन कौशलों को सीखते हुए निष्ठा से आमजन के कार्यों के प्रति समर्पित होने की बात कही। उन्होंने राजस्व विभाग के महत्व का बताते हुए कार्मिकों को संवेदनशीलतापूर्वक आमजन के कार्यों को करने को कहा।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल द्वारा राजस्व दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कर राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध में राजस्व विभाग द्वारा किये गये कार्यो के संबंध में अवगत करवाया गया।
कार्यक्रम में सायला तहसीलदार कौशल्या जांगिड, तहसीलदार सांचौर रामस्वरूप जौहर, उपखण्ड कार्यालय भीनमाल के नायब तहसीलदार वगताराम पुरोहित, भाद्राजून नायब तहसीलदार मानाराम चौधरी, तहसील आहोर के भू.अ.निरीक्षक राजाराम चौधरी, भू.अ.नि. मोदरा लीलाराम, पटवारी चुरा रमेश कुमार, पटवारी बिठूडा बंशीलाल, पटवारी फागोतरा ललिता विश्नोई, पटवारी केसुरी केसाराम, पटवारी जालेरा खुर्द ओमप्रकाश जाणी, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार, तहसील सायला के कनिष्ठ सहायक विकास मीना एवं तहसील आहोर के तहसील राजस्व लेखाकार राकेश कुमार मीणा को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी दिनेश धाकड, सांचौर उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, उप निदेशक कृषि विस्तार आर.बी.सिंह, एडवोकेट सुरेन्द्र कुमार दवे, भंवर सिंह बालावत, खेतलावास सरपंच हाजाराम सहित राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, किसान प्रतिनिधि उपस्थित थे। मंच संचालन ऑफिस कानूनगो जालोर पुखसिंह भाटी ने किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें