बादल सिंह बारोट के जयपुर मॉडल इंडिया 2022 बनने पर जालोर आगमन पर शहर वासियों ने किया स्वागत - JALORE NEWS
![]() |
City-residents-welcomed-on-arrival-in-Jalore-after-becoming-Jaipur-Model-India-2022 |
बादल सिंह बारोट के जयपुर मॉडल इंडिया 2022 बनने पर जालोर आगमन पर शहर वासियों ने किया स्वागत - JALORE NEWS
जालोर ( 15 अक्टूबर 2022 ) जालोर शहर में रहना वाले लाडले बादल सिंह बारोट ने जयपुर मॉडल इंडिया 2022 का खिताब हासिल करके पहुंचें जालोर । जालौर आगमन पर जालौर शहर के कॉलेज चौहारे पर शहरवासीयों के द्वारा स्वागत् और अभिनंदन किया गया ।
वहीं कॉलेज चौराहे आहोर चौराहे कलेक्टर आफीस , हॉस्पिटल चौराहे होते हुए मल्केश्वर मठ में पहुंचें । जालोर से जयपुर मॉडल इंडिया 2022 के लिए सलेक्ट हुए बादल सिंह बारोट जो की मिस्टर जयपुर मॉडल इंडिया 2022 पिछले कुछ वर्षों से कई सक्सेसफुल फैशन इवेंट का आयोजन मॉडलिंग जगत में पारंपरिक भारतीय फैशन के साथ राजस्थानी संस्कृति और पहनावे का मेल कर देश में अपनी अनूठी पहचान बना चुके जयपुर मॉडल द्वारा आयोजित प्रोफेशनल मोल्डिंग की सबसे बड़ी प्रतियोगिता जयपुर मॉडल इंडिया 2022 का फाइनल मुकाबला 9 अक्टूबर को वैशाली नगर स्थित महल रजवाड़ा रिसोर्ट में आयोजित किया गया । उन्होंने अपने जालोर जिले का जयपुर में जाकर नाम रोशन किया है।
उनके जालौर आगमन पर जालौर शहर में जगह जगह पर हुआ स्वागत , स्वागत पर
्कॉलेज चौराहे पर कलाकार एक्टर सिंगर जूनियर गोविंदा मुंबई , कांग्रेस पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल , वहीं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ,
पार्षद राजेंद्र कुमार टाक, पार्षद महेश भट्ट , शंकर भादरू प्रदीप थानवी सूजाराम हलवाई प्रकाश बारोट , काजल कंवर , पार्षद दिनेश बारोट jen चेतन कुमार, फैशन डिजाइनर टीना बारोट, लक्ष्मण जाट , प्रवीन खंडेलवाल , एडवोकेट संजय बोराना , पार्षद राजेंद्र कुमार टांक , श्रीकांत भूतड़ा , पार्षद महेश भट्ट , छगनजी कुंडला, रमेश कुमार रामसीन , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राम सिंह कुंडल , होमगार्ड कमांडेड मनोहर जोशी, हरीश राणावत प्रवीण , उकाराम हिरागरा , छेल सिंह पोषणा , छात्रसंघ अध्यक्ष कालु सिंह भाटी सलीम भाई , , हरीश मुस्ताक कृष्णा हॉस्पिटल , संजीवनी हॉस्पिटल , प्रभु राम गोयल , सुरेश चौधरी , संजय चौधरी संजीवनी हॉस्पिटल रमेश बारूपाल, छतराराम माली , इस अवसर पर शहरवासी और मित्रगाण उपस्थित थें ।
इस भी पढ़ें ---https://www.jalorenews.com/2022/10/Badal-Singh-Barot-of-Jalore-won-the-title-of-Jaipur-Model-India-2022.html
इनका कहना है कि
बादल सिंह बारोट ने बताया कि इस पहले जालोर से बादल बारोट ने अभी तक अपनी आडिशन दिखाकर मिस्टर जालोर और मिस्टर जोधपुर फर्स्ट रनर 2021 में रहकर जालोर जिले क़ो गौरवान्वित किया है । जोधपुर संभाग में भी एक बार खिताब जीत चुका है ।
बादल बारोट ने बताया की मेरी प्रतिभा क़े श्रेय मेरे माता पिता का समर्थन होने क़े कारण हित मे प्लेटफॉर्म पर ईतना आगे बढ़ा ,और हमेशा प्रेरणा देना चाहते है की हर प्रतिभाशाली आगे बड़े और अपने माता पिता, समाज, सहित जिले का नाम गौरवांवित करे ।
बादल बारोट ने बताया की माँडलिंग एक अछा प्लेटफॉर्म है जिससे वह हर प्लेटफॉर्म क़ो जीतकर रियलटी शो, टीवी सीरियल सहित एल्बम और हिन्दी फिल्मो मे काम कर अपने माता पिता, समाज व जालोर जिले का नाम गौरवांवित करना चाहते हैं ।
लोकतंत्र का चौथा हिस्सा मीडिया का भी हमेशा समय-समय पर मिलता रहा है और मैं उनका भी धन्यवाद व्यक्त करता हूं , जिसके कारण से मे आगे बढ़ रहा हूं।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश - विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें