16 अक्टूबर से होंगी राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक प्रतियोगिता- JALORE NEWS
![]() |
Teams-will-leave-on-October-15 |
16 अक्टूबर से होंगी राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक प्रतियोगिता- JALORE NEWS
जालोर ( 7 अक्टुबर 2022 ) राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल-2022 के तहत 16 से 19 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी रतनसिंह मंडलावत ने बताया कि राज्य सरकार के बजट घोषणा की अनुपालना में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के तीसरे चरण में जिला स्तरीय प्रतियोगिता 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई तथा अंतिम एवं चतुर्थ चरण में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक प्रस्तावित है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी एवं समीक्षा बैठक 6 अक्टूबर को मुख्यालय सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हुई जिसमें जिला खेल अधिकारी प्रेमसिंह भाटी व प्रभारी जिला स्टेडियम रतनसिंह मंडलावत ने जिले का प्रतिनिधित्व किया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या, उनके रहने खाने व खेल मैदान आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में जालोर के जिले ग्राम पंचायत स्तर से जिले स्तर तक की प्रतियोगिता के प्रदर्शन एवं समस्त व्यवस्थाओं के साथ खिलाड़ियों व दर्शकों के उत्साह की प्रशंसा की गई ।
--::राज्य स्तरीय समारोह में परम्परागत धोती कमीज में खेलेंगे जालोर के खिलाड़ी::--Players of Jalore will play in traditional dhoti shirt in state level function
जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी रतनसिंह मंडलावत ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का जिले में शुभारम्भ ग्राम पंचायत सामतीपुरा से जिला कलक्टर निशान्त जैन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस दौरान सामतीपुरा व सरदारगढ़ के बड़े-बुजुर्ग खिलाड़ियों का परम्परागत धोती-कमीज में मैत्री मैच करवाया गया जिसका वीडियो पूरे प्रदेश में तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो एवं खिलाड़ियों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए राज्य स्तरीय आयोजन समिति के निर्णयानुसार जालोर के खिलाड़ी सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में 16 अक्टूबर को होने वाले उद्घाटन अवसर पर मैत्री मैच नागौर के साथ खेला जायेगा।
--::विजेता को मिलेंगा ट्रेक-शूट::--The winner will get a trek-shoot
ग्राम पंचायत की जिला स्तर पर विजेता टीमें जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी उनके खिलाड़ियों को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा ट्रेक-शूट खेल पोशाक के रूप में मिलेगी साथ ही जिले के विजेता खिलाड़ियों के फोटो सहित डाटा भेजा गया है जिससे आवास के लिए होटल, भोजन व खेल मैदान में प्रवेश के लिए परिचय पत्र जारी होंगे
--::15 अक्टूबर को रवाना होगी टीमें::--Teams will leave on October 15
16 अक्टूबर से प्रस्तावित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें 15 अक्टूबर को टीम प्रभारियों के साथ जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र स्टेडियम से रवाना होगी। जिला कलक्टर निशान्त जैन विजेता टीमों को हरी झण्डी देकर रवाना करेंगे। महिला टीमों के साथ महिला टीम प्रभारी व पुरूष टीमों के पुरूष टीम प्रभारियों को सम्बन्धित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा नियुक्त कर दिया गया जिनकी आवश्यक सूचना मुख्यालय राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद खेल विभाग को भेज दी गई है।
--::विजेता करेंगे जालोर का प्रतिनिधित्व जयपुर में::--Winner will represent Jalore in Jaipur
प्रतियोगिता में कबड्डी पुरूष वर्ग में चितलवाना ब्लॉक की डूंगरी ग्राम पंचायत की टीम, महिला वर्ग में सरनाऊ की पांचला ग्राम पंचायत की टीम विजेता रही। हॉकी पुरूष व महिला वर्ग दोनो में जालोर की रायपुरिया ग्राम पंचायत की टीम विजेता रही। वॉलीबॉॅल पुरूष वर्ग में सांचौर की पमाणा, महिला वर्ग में बागोड़ा की कावतरा ग्राम पंचायत, क्रिकेट पुरूष वर्ग में चितलवाना के परावा व महिला वर्ग में सांचौर ब्लॉक की पहाड़पुरा टीम वहीं खो-खो महिला वर्ग में बागोड़ा ब्लॉक की लाखनी ग्राम पंचायत विजेता बनी। शूटिंग बाल में सरनाऊ ब्लॉक की भाटीप ग्राम पंचायत विजेता रही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें