निक्षय कवच योजना: एमडीआर टीबी रोगी को वितरित किये निक्षय कवच JALORE NEWS
![]() |
Nikshay-Kavach-scheme-will-prevent-TB-infection |
टीबी के संक्रमण की रोकथाम करेगी निक्षय कवच योजना।- Nikshay Kavach scheme will prevent TB infection
जालोर ( 7 अक्टूम्बर 2022 ) टीबी मुक्त राजस्थान अभियान के तहत टीबी रोग के उन्मुलन एवं टीबी संक्रमण की रोकथाम हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा निक्षय कवच योजना का संचालन किया जा रहा है। इसी योजना के तहत टीबी संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला क्षय निवारण केन्द्र में एमडीआर टीबी रोगीयों को सामग्री उपलब्ध करवाई गई।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. असीम परिहार ने बताया कि टीबी मुक्त राजस्थान अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा निक्षय कवच योजना संचालित की जा रही है। टीबी मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के उद्वेश्य से एमडीआर मल्टी ड्रग्स रेजिस्टेंस टीबी मरीजों को उपचार अवधि के दौरान बलगम संग्रह हेतु ढक्कन युक्त स्टील के 2 स्पुटम कप, खांसते समय टीबी के रोगाणुओं को फैलने से रोकने के लिये 10 मास्क एवं स्पुटम कप को सक्रमण मुक्त करने हेतु 10 लीटर फिनोल उपलब्ध करवाया जा रहा है।
डा. परिहार ने बताया कि शुक्रवार को जिला क्षय निवारण में 2 एमडीआर रोगीयों को निक्षय कवच योजना के तहत सामग्री वितरित की गई। सरकार की निक्षय कवच योजना टीबी संक्रमण को रोकने के लिये काफी बेहतर साबित होगी।
JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार अपनी खबर प्रेषित करने के लिया निचे दिए गए LINK पर CLICK करे Whatsapp Contact wa.me/918239224440
एक टिप्पणी भेजें