जीएनएमटीसी के प्रशिक्षणार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक - JALORE NEWS
![]() |
Trainees-of-GNM-TC-made-aware-about-mental-health |
जीएनएमटीसी के प्रशिक्षणार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक - JALORE NEWS
जालोर ( 7 अक्टूम्बर 2022 ) दिनाक़ 4अक्टूबर से 10अक्टूबर तक मनाया जा रहा विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के तहत दिनांक 7 अक्टूबर 2022 शुक्रवार को सामान्य चिकित्सालय जालौर के जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र में नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।
मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम जालोर के जिला नोडल अधिकारी डॉ. रमेश चौधरी ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा मानसिक बीमारी, अवसाद चिंता विकार ,शिजोफ्रेनिया खाने के विकार एवम व्यसनी व्यवहार आदि से होती हैं तथा अपूर्ण आशा के कारण कुंठा उत्पन्न होती है जिससे तनाव उत्पन्न होता है और लंबे समय तक तनाव व्यक्ति मैं मानसिक रोग उत्पन्न कर देता है इसलिए मनोरोगो को कम करने एवं मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक स्वास्थ,, सामाजिक वातावरण, सामाजिक चिकित्सा ,सामाजिक पुनर्वास मुख्य रूप से योगदान दे रहें हैं
डॉ चौधरी ने बताया कि अवसाद, डिप्रेशन, चिंता ,नशा करने की लत ,आत्महत्या के विचार आने जैसी विभिन्न समस्या के कारण निवारण और बचने के उपाय के बारे में विस्तार से समझाया गया।
नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के बाद फील्ड में पोस्टेड होने पर उन्हें मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी से लोगो को जागरूक कर सकेगे उन्होंने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के तहत ,
आज के परिपेक्ष में मानसिक स्वास्थ्य की उपयोगिता - ,विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी नर्सिंग ट्रेंनिंग सेंटर में आयोजित की जाएगी इसके अलावा जागरूकता सप्ताह के तहत कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम में जीएनएमटीसी की प्रधानाचार्य श्रीमती वीणा तेतरवाल, शिव कुमार दवे शहजाद खान ,मोहन सिंह गुर्जर, बाबुलाल, भूपेन्द्र कुमार, लक्ष्मी दवे सहित नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र के छात्र, छात्राएं उपस्थित थी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें