वयोवृद्ध समाजसेवी भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ नेता रहे रणजीत सिंह झाब का देवलोकगमन - JALORE NEWS
![]() |
Veteran-social-worker-Ranjit-Singh-Jhab-s-deity |
वयोवृद्ध समाजसेवी रणजीत सिंह झाब का देवलोकगमन - JALORE NEWS
जालोर ( 12 अक्टूबर 2022 ) साचोर के निकट मे़ झाब निवासी वयोवृद्ध समाजसेवी ठा रणजीत सिंह का रविवार को 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
आप झाब ग्राम पंचायत के सन 1962 से दो बार सरपंच निर्वाचित हुए। आपने 25 वर्ष तक राजपूत सभा संस्था सांचोंर के कोषाध्यक्ष के रूप में सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया। आप विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थानों से जुड़े रहे। आप मारवाड़ राजपूत सभा जोधपुर, जौहर स्मृति संस्थान चित्तौड़गढ़, पन्नालाल गौशाला सुमेरपूर श्री उम्मेद गौशाला झाब से आजीवन जुड़े रहे। ।
आप रामराज्य परिषद,जनसंघ व भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ नेता रहे। आप कर्मनिष्ठा,सादगी,ईमानदारी,अनुशासित जीवन,सामाजिक कुरीतियों को मिटाने में अग्रणी भूमिका, शिक्षा के पुरोधा, आधुनिक दृष्टिकोण, दूरदृष्टि व महिला शिक्षा के पक्षधर रहे। आपने दूरस्थ ग्रामीणआँचल में शिक्षा की अलख जगाने हेतु अपने सरपंच कार्यकाल में स्थानीय विद्यालय को कर्मोंनत करवाने हेतु सिरोही व शिक्षा निदेशालय बीकानेर में कई दिनों तक पड़ाव डालकर ऑर्डर लाये।
आपके सद प्रयासों से आज झाब में श्री रणजीत सिंह टी टी कॉलेज व श्री रणजीत सिंह पी जी कॉलेज के नाम से संचालित हो रहे हैं। आप इन कॉलेजों के संस्थापक रहे है। आप के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। रमेश कुमार प्रजापति मूली की तरफ से श्रदांजलि दी गयीं ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें