चौधरी को राजस्थान सरकार ने शिक्षा भूषण देकर सम्मानित किया - JALORE NEWS
![]() |
Wave-of-happiness-in-the-area-including-KhanpurGram-Panchayat |
खानपुर ग्राम पंचायत सहित क्षेत्र में खुशी की लहर- Wave of happiness in the area including Khanpur Gram Panchayat
पत्रकार टीकमाराम भाटी
भीनमाल ( 13 अक्टुबर 2022 ) निकटवर्ती भादरडा निवासी भावाराम पुत्र श्री जेपाराम चौधरी को आज राजस्थान सरकार द्वारा जयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा भूषण प्रदान करते हुए सम्मानित किया।
मीडिया प्रभारी टीकमाराम भाटी ने बताया की खानपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव भादरडा निवासी व मुंबई के युवा व्यवसाई भावाराम चौधरी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व उनके द्वारा राउमावि भादरड़ा में शैक्षिक उन्नयन के लिए भामाशाह के रूप सराहनीय कार्य करने हेतु अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा, भाषा, पुस्तकालय एवं पंचायतीराज प्रारंभिक शिक्षा विभाग जयपुर तथा निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार बीकानेर के द्वारा 26वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में शिक्षा भूषण पुरुस्कार देते हुए सम्मानित किया।
इस दौरान भामाशाह परिवार को शोशल मीडिया पर बधाईयां देने का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर भीनमाल क्षेत्र में पहुंचने पर चौधरी का भव्य स्वागत किया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें