पुलिस महानिदेशक के द्वारा थानाधिकारी तेजूसिंह राठौड़ को केन्द्रीय ग्रह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया : JALORE NEWS
![]() |
Rathod-was-awarded-the-Union-Home-Minister-s-Medal |
पुलिस महानिदेशक के द्वारा थानाधिकारी तेजूसिंह राठौड़ को केन्द्रीय ग्रह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया : JALORE NEWS
जालौर ( 12 अक्टुबर 2022 ) निकटवर्ती गाँव बिबलसर के सामाजिक कार्यकर्त्ता तथा स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकार टीलाराम सिंधल बिबलसर ने बताया।कि पुलिस थाना बागरा के पूर्व थानाधिकारी तथा पुलिस लाइन जालौर में थानाधिकारी आदरणीय मान्यवर तेजूसिंह राठौड़ को जयपुर में पुलिस महानिदेशक मोहनलाल लाठर साहेब के द्वारा केन्द्रीय ग्रह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया।
थानाधिकारी तेजूसिंह राठौड़ को सम्मानित होने पर पुरे जालौर जिले में खुशी का माहौल हो गया।थानाधिकारी तेजूसिंह राठौड़ को दूरभाष पर बधाई देंने वालों का तांता दिन भर लगा रहा। सामाजिक कार्यकर्त्ता टीलाराम सिंधल बिबलसर ने बताया । कि थानाधिकारी तेजूसिंह राठौड़ एक ईमानदार तथा निष्पक्ष पुलिस अधिकारी है। थानाधिकारी राठौड़ की कार्यशैली बहुत ही शानदार होने से थानाधिकारी तेजूसिंह राठौड़ को केन्द्रीय ग्रह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें