आईएनएस वलसुरा, जामनगर गुजरात में अग्निवीर के पहले बैच के लिए भर्ती जारी - JALORE NEWS
![]() |
Recruitment-for-the-first-batch-of-Agniveer-underway-at-INS-Valsura-Jamnagar-Gujarat |
आईएनएस वलसुरा, जामनगर गुजरात में अग्निवीर के पहले बैच के लिए भर्ती जारी - JALORE NEWS
जीएनए जामनगर ( 12 अक्टुबर 2022 ) अग्निपथ योजना के तहत् अग्निवीर (एस एस आर ) तथा अग्निवीर (एम आर) बैच के लिए पहला भर्ती अभियान, भारतीय नौसेना पोत वालसुरा, जामनगर में दिनांक 10 से 14 अक्टूबर 2022 के बीच संचालित किया जा रहा है । यह भर्ती अभियान पुरुषों के साथ महिला उम्मीदवारों के लिए भी आयोजित किया जा रहा है । जून 2022 में भारत सरकार द्वारा भारतीय नौसेना में अग्निवीर के रूप में महिलाओं के नामांकन हेतु मंजूरी दे दी गई है ।
उम्मीदवारों को नौसेना भर्ती संस्थान, भा नौ पो वालसुरा तक पहुँचने के लिए रास्ता बताने वाले बैनरों के साथ जामनगर रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर सहायता केन्द्र बनाए गए हैं । 10 अक्टूबर 2022 के दिन, भर्ती के पहले दिन को तीन चरणों में संचालित किया गया। भर्ती के प्रथम चरण में दस्तावेजों का सत्यापन एवं वैधता शामिल थी जिसमें उम्मीदवारों की प्रामाणिकता की जाँच की गई, द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा शामिल थी जिसके बाद तीसरे चरण में सभी उम्मीदवारों के लिए पी एफ टी (शारीरिक दक्षता परीक्षण) संचालित किया गया ।
भर्ती के दौरान कोविड के सभी मार्गदर्शन नियमों का पालन किया गया तथा किसी भी चिकित्सा संबंधी आपातकाल से निपटने के लिए एक चिकित्सा दल उपस्थित था । अग्निवीर (एस एस आर/ एम आर) के लिए आयोजित पहले भर्ती अभियान के प्रति उम्मीदवारों में अप्रत्याशित उत्साह देखने को मिला।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें