मेघ मानव सेवा समिति की हुई बैठक - JALORE NEWS
![]() |
cloud-human-service-committee-meeting |
मेघ मानव सेवा समिति की हुई बैठक - JALORE NEWS
सवादंता सुरेशकुमार दादालिया
जावाल ( 23 अक्टूबर 2022 ) निकटवर्ती मनोरा में मेघ मानव सेवा समिति सिरोही की बैठक वोवेश्वर महादेव मंदिर मनोरा में महासचिव हंसराज सिंघल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।। बैठक में प्रतिभावान सम्मान समारोह को लेकर विस्तृत चर्चा की गई । मेघ मानव सेवा समिति के सभी सदस्य द्वारा प्रतिभावान सम्मान समारोह महा नवंबर में तय किया गया समारोह के लिए स्थान मनोरा में वोवेश्वर महादेव मंदिर तय किया गया ।
साथ ही कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक, नवोदय चयन ,एवं नवीन भर्ती मे चयनित अभ्यार्थी, को प्रोत्साहित किया जाएगा इस मौके पर हंसराज जी मनोरा,कांतिलाल भूतगांव, धनाराम बरलूट, कांटेहकमाराम जामोतरा , वरिष्ठ अध्यापक देवाराम,मनोरा, वरिष्ठ अध्यापक,अचलाराम मनोरा, नारायणलाल जावाल, टीलाराम जावाल,दिनेशकुमार मनोरा,झालाराम मनोरा , छोगाराम मनोरा,मूलाराम, रायपुरिया,जीवाराम, वराडा, शांतिलाल जामोतरा,फूसाराम,मनोरा, बाबूलाल मनोरा, उत्तम जामोतरा, इस इस मौके पर समाज बंधु व समिति के सदस्य उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें