एक ऐसा गांव जहां पर न तो स्वास्थ चिकित्सा न तो पशुचिकीत्चालय है राजस्थान सरकार के बड़े दावे की खुलती पोल - JALORE NEWS
![]() |
A-village-where-there-is-neither-health-care-nor-veterinary-hospital-the-big-claim-of-the-Rajasthan-government-is-exposed. |
.एक ऐसा गांव जहां पर न तो स्वास्थ चिकित्सा न तो पशुचिकीत्चालय है राजस्थान सरकार के बड़े दावे की खुलती पोल - JALORE NEWS
उदयपुर ( 25 अक्टूबर 2022 ) जब राजस्थान सरकार स्वास्थ को लेकर बडे बडे दावे करती है वही गा.प.मैथुडी मे न तो पशुचिकीत्चालय है न ही आम इंसान भी राम भरोसे!
जि.उदयपुर त. सलुम्बर मे गा.प.मैथुडी उपस्वास्थ्य केन्द्र बंद होने से आम लोग को स्वास्थ्य हे तु परेशानी हो रही है बतादे मैथुडी पचायत मे पाटन पायरी भील बस्ती व दुर दुर से लोग आते है मैथुडी उपस्वास्थ्य केन्द्र बंद होने से लोग मायुस होते है और यहा से गीगला पी. एस. डी 6 किलोमीटर दुर है । और मैथुडी मै ढैबर भर जाने से चारो और पानी है ऐसे मे मोसमी बिमारीया भी जल्द होने की संभावनाए होती है गाव मे पशुचिकीत्चालय भी नही है आब ईसान हो या पशु सभी का स्वास्थ्य को लेकर चिंताए बनी हुई है उपस्वास्थ्य बंद होने से गाव के लोगो को परेशानियों का सामना करना पडता है समस्त गार्म वासी की माग है की तुरन्त उपस्वास्थ केन्द्र खोला जाए और पशु चिकित्सालय पर भी स्वीकृत करे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें