प्रशासन व सरकार संत रविनाथजी महाराज को जल्दी न्याय दे, अन्यथा जालोर में कलेक्ट्रेट संतो का होगा महाकुंभ- 1008 संत रमणा स्वामी उत्तराखंड - JALORE NEWS
![]() |
Administration-and-gove-nment-should-give-quick-justice-to-Sant-Ravinathji-Maharaj-otherwise-there-will-be-Mahakumbh-of-collectorate-saints-in-Jalore |
प्रशासन व सरकार संत रविनाथजी महाराज को जल्दी न्याय दे, अन्यथा जालोर में कलेक्ट्रेट संतो का होगा महाकुंभ- 1008 संत रमणा स्वामी उत्तराखंड - JALORE NEWS
पत्रकार टीकमाराम भाटी
जालौर / भीनमाल ( 14 नवम्बर 2022 ) सुंधा माता में संत रविनाथ की आत्महत्या प्रकरण का मामला 4 महीने बाद पुनः गर्मा गया है। विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित 36 कॉम द्वारा आज बाला हनुमान आश्रम सुंधा माता तलहटी में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए और शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर जांच में हो रही देरी से मौजूद लोगों ने नाराजगी जताई।
प्रदेशभर से 36 कॉम के विभिन्न सामाजिक संगठनों, विभिन्न धार्मिक संगठनों, संत महात्माओं ने एकत्र होकर संत रविनाथजी महाराज को न्याय दिलाने के लिए पुरजोर आवाज उठाई।
1008 संत श्री रमणा स्वामी महाराज, उत्तराखंड ने कहा की राजस्थान में पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर उल्टा साबित हो रहा है, पक्ष और विपक्ष मिला हुआ होने के कारण जांच में जानबूझकर देरी की जा रही है। नामजद आरोपियों को आज तक गिरफ्तार भी नही किया है ना ही किसी प्रकार की उनसे पुछतास की है। उन्होंने कहा की सरकार आगामी 15 दिन में जांच को पूर्ण करे अथवा हमें बताएं की आज तक कितनी जांच हुई है। हमें संतुष्ट करे अन्यथा 28 नवंबर से जालोर कलेक्ट्रेट के सामने 36 कॉम के साथ देश भर के संतो जालोर में महाकुंभ होगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।
गिगराज जाडोली ने कहा की साधु संतो की मौत पर हम चुप नहीं बैठेंगे।
मंजीतसिंह सांवराद ने कहा की प्रशासन कमजोर को दबा रही है और दबंगों को पनाह दे रही है। उन्होंने कहा की संत रविनाथ जी महाराज जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। हम प्रत्येक कमजोर व्यक्ति साथ है, अन्याय नही होने देंगे। गोपाल परमार, टीकमाराम भाटी, भंवरलाल आदिवासी सहित कई वक्ताओ ने अपनी अपनी बात रखते हुए जिला कलेक्टर के नाम डिप्टी शंकरलाल मसूरियां को ज्ञापन भेजते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की।
संत रविनाथ महाराज न्याय संघर्ष समिति राजस्थान का गठन
इस अवसर पर संत रविनाथजी महाराज को न्याय दिलाने हेतु प्रदेश स्तरीय संघर्ष समिति का गठन किया। जिसमें श्री श्री 1008 रमणा स्वामी जी महाराज, ओमनाथ जी महाराज पावली व मेघवाल समाज सेवा समिति, बाला हनुमान आश्रम सुंधा तलहटी के सभी पदाधिकारियों को संरक्षक नियुक्त किए गए वही बाबूराम पंचेरी, अधिवक्ता सुरेश कुमार आलड़ी, जीवाराम पावली, मनजीतसिंह सांवराद, रामेश्वर कुमार, कैलाशसिंह बौद्ध, टीकमाराम भाटी, भंवरलाल आदिवासी, गीगराज जड़ोली, गोपाल परमार सिरोही, नागजीराम निंबोडा, हुकमसिंह, पूनमाराम, समेलाराम, श्रवणसिंह, केसाराम मेघवाल, गोपाल सिंह, गोविंद कुमार, पहाड़सिंह, भवानी सिंह, नरपतसिंह सांचौर को सदस्य नियुक्त किए गए।
इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान मफाराम, गोपाल परमार, गीगराज जोड़ली, नंदकिशोर स्वामी, डॉ. आशीष पटेल, डॉ. जितेंद्र मीणा, फतेह खान, रेखाराम पोषाणा, विक्रमकुमार, पहाड़सिंह, नरपत सिंह, जीवाराम, सुरेशकुमार, बाबूराम, हुक्मसिंह, केसाराम, पुनमाराम, फूलाराम, गोरखाराम, महेंद्र कुमार, नरपत कुमार, खेताराम, हंजाराम सहित सैकड़ों की लोग मौजूद रहे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें