विद्यालयों में खेल मैदान व छात्रावास इत्यादि के लिए निःशुल्क भूमि का अवंटन - JALORE NEWS
![]() |
Allotment-of-free-land-in-schools-for-playground-and-hostel-etc. |
विद्यालयों में खेल मैदान व छात्रावास इत्यादि के लिए निःशुल्क भूमि का अवंटन - JALORE NEWS
जालोर ( 16 नवम्बर 2022 ) जिला कलक्टर निशान्त जैन ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुनावास, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय निम्बज व राजकीय प्राथमिक विद्यालय परावा में खेल मैदान व छात्रावास निर्माण इत्यादि के लिए निःशुल्क भूमि का आवंटन किया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुनावास के प्रधानाध्यापक मी मांग एवं ग्राम पंचायत भुण्डवा के प्रस्ताव/अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार सायला की अभिशंषा के आधार पर पुनावास के खसरा नं. 360 रकबा 3.56 हैक्टेयर में से 0.65 हैक्टेयर भूमि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुनावास में खेल के मैदान के लिए निःशुल्क आवंटित की गई है।
इसी प्रकार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान पं.स. चितलवाना की मांग एवं टांपी ग्राम पंचायत के प्रस्ताव/अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार चितलवाना की अभिशंषा के आधार पर निम्बज के खसरा नं. 190 रकबा 2.63 हैक्टेयर में से 1.0 हैक्टेयर भूमि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय निम्बज (विद्यालय, छात्रावास भवन व खेल के मैदान को सम्मिलित करते हुए) के लिए शिक्षा विभाग को निःशुल्क आवंटित की गई है।
उन्होंने बताया कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान पं.स. चितलवाना की मांग एवं परावा ग्राम पंचायत के प्रस्ताव/अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार चितलवाना की अभिशंषा के आधार पर निम्बज के खसरा नं. 762 रकबा 2.34 हैक्टेयर में से 0.80 हैक्टेयर भूमि राजकीय प्राथमिक विद्यालय परावा (छात्रावास भवन व खेल के मैदान को सम्मिलित करते हुए) के लिए शिक्षा विभाग को निःशुल्क आवंटित की गई है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें