अपनी आंगनवाड़ी अभियान व मेरा विद्यालय-मेरा अभिमान पोस्टर का किया विमोचन - JALORE NEWS
Apni-Anganwadi-campaign-and-my-school-my-pride-poster-released |
अपनी आंगनवाड़ी अभियान व मेरा विद्यालय-मेरा अभिमान पोस्टर का किया विमोचन - JALORE NEWS
जालौर ( 18 नवम्बर 2022 ) जिले के प्रभारी सचिव आशुतोष ए.टी.पेडणेकर व जिला कलक्टर निशान्त जैन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में नवाचार कार्यक्रम ‘अपनी आंगनवाड़ी अभियान’ एवं ‘मेरा विद्यालय-मेरा अभिमान’ पोस्टर का विमोचन कर शुरूआत की।
नवाचार कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों का होगा आधुनिकीकरण व सौंदर्यीकरण
जिला कलक्टर निशान्त जैन की अभिनव पहल पर जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों के आधुनिकीकरण व सौंदर्यीकरण के साथ ही भवन रहित आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए नवीन भवन बनाये जाने का नवाचार किया गया है। वर्तमान में जिले में कुल 347 आंगनवाड़ी केन्द्र निजी भवनों में संचालित है। नवाचार कार्यक्रम के तहत इन आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए नवीन भवन बनवाये जायेंगे।
उन्हांने बताया कि जालोर जिले में नवाचार कार्यक्रम के तहत 200 से अधिक संख्या में आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए नवीन भवन बनाये जायेंगे। प्रथम चरण में 100 आंगनवाड़ी केन्द्रों के नवीन भवन निर्माण के लिए शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाकर जनवरी, 2023 तक पूर्ण हो जायेगा।
विभागीय भवनों में संचालित 866 आंगनवाड़ी केन्द्रों को वेदांता समूह द्वारा नंदघर के रूप में विकसित किया जायेगा जिसमें प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर कलात्मक पेंटिंग, पंखें, ट्यूबलाइट्स, विनाइल फर्श बिछाने, खिड़कियाँ, दरवाजे, छत इत्यादि की मरम्मत, ओवरहेड वाटर टैंक, शालापूर्व शिक्षा के बच्चों के लिए ई-लर्निंग सामग्री के प्रसारण के लिए प्रोजेक्टर इत्यादि कार्य करवाये जायेंगे।
जिला कलक्टर निशान्त जैन के विशेष प्रयासों से नवाचार कार्यक्रम के तहत जिले के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्र आधुनिक शालापूर्वक शिक्षा एवं बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं के लिए पोषण एवं स्वास्थ्य सलाह के उत्कृष्ट केन्द्र के रूप में स्थापित होंगे। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पूरक पोषाहार, पोषण एवं स्वास्थ्य परामर्श, टीकाकरण, शालापूर्वक शिक्षा, स्वास्थ्य जांच व संदर्भ सेवाएँ आदि सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाती है।
मेरा विद्यालय-मेरा अभिमान से होगा विद्यार्थियों का होगा सर्वांगीण विकास
जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा मेरा विद्यालय-मेरा अभिमान नवाचार के तहत आईसीटी लैब द्वारा स्मार्ट क्लासेज के संचालन एवं जॉयफुल सैटरडे के माध्यम से खेल, स्वच्छता सहित विभिन्न गतिविधियों के आयोजन से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किया जायेगा।
स्मार्ट क्लासेज
इस नवाचार के तहत जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले में विषयाध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए आई.सी.टी.लैब सुविधायुक्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ज्ञानकोश ई-कंटेंट की सहायता से पढ़ाई करवाने को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जिससे कठिन विषयों को समझने में मदद मिलेगी एवं शिक्षकों की कमी को भी दूर किया जा सकेगा।
जॉयफुल सैटरडे
इसके तहत प्रत्येक शनिवार को राजकीय विद्यालयों में मनाये जाने वाले नॉ बैग डे के साथ ही जिलेभर के विद्यालयों में सहशैक्षणिक गतिविधियों यथा- वेस्ट टू बेस्ट (अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुओं का निर्माण), वृक्षारोपण, श्रमदान इत्यादि पूर्व निर्धारित शेड्यूलवार गतिविधियों के माध्यम से शनिवार के दिन बच्चों में रचनात्मक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें