विभागीय अधिकारी आपसी सामंजस्य के साथ लक्ष्यानुरूप प्रगति अर्जित करें-प्रभारी सचिव - JALORE NEWS
![]() |
In-charge-secretary-took-review-meeting-of-district-level-officers |
प्रभारी सचिव ने जिला स्तरीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक - In-charge secretary took review meeting of district level officers
जालौर ( 18 नवम्बर 2022 ) जिले के प्रभारी सचिव आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने कहा कि विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय एवं टीम भावना के साथ कार्य कर योजनाओं की लक्ष्यानुरूप कार्यों का वितरण कर उसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए लक्ष्यानुरूप पं्रगति अर्जित करना सुनिश्चित करें।
प्रभारी सचिव आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते कहा कि जिला प्रशासन के प्रयासों से विभिन्न योजनाओं एवं बजट घोषणाओं के तहत भूमि आवंटन की उपलब्धि प्रशंसनीय है। इस वित्तीय वर्ष के शेष बचे तीन-चार महीनों में पूर्ण मनोयोग व निष्ठा से प्रयास करते हुए राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं व मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले में संचालित नवाचार ‘चिरंजीवी जालोर’, ‘मिशन संवाद’ व ‘अपनी आंगनवाडी अभियान’ की प्रगति समीक्षा करते हुए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ‘नरसाणा मॉडल’ की तर्ज पर पूरे जिले को बीमित करने के जिला प्रशासन के प्रयास को जनकल्याणकारी व प्रशंसनीय बताया।
प्रभारी सचिव ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियां को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सैंपलिंग बढ़ाने, निरोगी राजस्थान व मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किये जाने की बात कही।
उन्होंने खाद्य सुरक्षा योजना, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय, मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री कन्यादान हथलेवा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, सिलिकोसिस नीति, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, जन सूचना पोर्टल, जनाधार योजना व मुख्यमंत्री युवा संबल योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने नगरीय निकायों द्वारा संचालित इन्दिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना व इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना सहित विभिन्न जनकल्याण योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को लाभान्वित करने की बात कही।
प्रभारी सचिव ने फ्लैगशिप योजनाओं के साथ मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की वर्षवार प्रगति के संबंध में आवश्यक जानकारी लेते हुए बजट घोषणाओं की क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विभागीय अधिकारी निर्धारित समयसीमा में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति किया जाना सुनिश्चित करें ताकि जिले की रैंकिंग में सुधार हो सकें। उन्होंने जिले को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किये जाने के प्रयासों के संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी सचिव को जालोर दुर्ग की तस्वीर भेंट की।
इस दौरान प्रभारी सचिव ने जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों को दर्शाते हुए डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म देखते हुए जिले में पर्यटन की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें