सिनेमा ऑन व्हील्स द्वारा सिनेमा लगे वाहन से विद्यार्थियों को दिखाई फिल्म - JALORE NEWS
Cinema-on-Wheels-showed-film-to-students-from-a-vehicle-fitted-with-cinema |
सिनेमा ऑन व्हील्स द्वारा सिनेमा लगे वाहन से विद्यार्थियों को दिखाई फिल्म - JALORE NEWS
जालौर ( 18 नवम्बर 2022 ) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में शुक्रवार को सिनेमा ऑन व्हील्स प्राईवेट लिमिटेड जयपुर द्वारा सिनेमा लगे वाहन द्वारा फिल्म के माध्यम विद्यार्थियों को शैक्षणिक, सह शैक्षणिक व सामाजिक जानकारी दी गई।
प्रधानाचार्य जबरसिंह देवड़ा ने बताया कि सिनेमा ऑन व्हील्स में प्रभारी शिक्षिका प्रियंका शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों को फिल्म दिखाई गई। सिनेमा में लघु फिल्म के माध्यम से गुड टच, बेड टच, आधा-फुल, दंगल, मेरी कॉम की जीवनी, लैंगिंग समानता पर आधारित कार्यक्रम, चक दे इंडिया इत्यादि कार्यक्रम यूनिसेफ के सहयोग से दिखाये गये। सिनेमा ऑन व्हील्स कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए शिक्षाप्रद एवं मनोरंजन पूर्ण रहा।
इस अवसर पर सिनेमा ऑनन व्हील्स के के प्रभारी सुनील विद्यालय के स्टाफ प्रियंका शर्मा, संजय सिंह, शबाना शेख, कान्तिलाल पुरोहित, सलीम खां, ललित कुमार, रेखा ओझा, पूरण सिंह, चम्पालाल, गोपाल खत्री, अमिता सैनी, बलदेव जोशी व अमित दवे उपस्थित रहे।
यूनिसेफ द्वारा राउमावि आकोली में भी हुआ फिल्म का प्रदर्शन
यूनिसेफ के सहयोग से सिनेमा ऑन व्हील्स प्राईवेट लिमिटेड जयपुर द्वारा सिनेमा लगे वाहन द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आकोली में विद्यार्थियों को फिल्म दिखाई गई। फिल्म के माध्यम से शैक्षणिक, सहशैक्षणिक व सामाजिक जानकारी दी गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें