शतरंज का खेल भी स्कुलो में होगा - JALORE NEWS
![]() |
Chess-game-will-also-be-in-schools |
शतरंज का खेल भी स्कुलो में होगा - JALORE NEWS
सिरोही ( 20 नवम्बर 2022 ) रा उ मा विद्यालय कालन्द्री मे कार्य वाहक संस्था प्रधान श्री सनत दान आढा द्वारा जिला स्तरीय योगा प्रतियोगीता मे विजेता प्रतिभागियो को सम्मानित किया गया। तत्पशात् शतरंज खेल प्रतियोगिता की गई। जिसमे26 प्रतिभागीयो ने भाग लिया।
वही ब्लॉक चुनाव सुपरवाईसर जतिन राठौड़ ने विधार्थियो को वोटर हेल्प लाइन एप के बारे में समझाया गया और पंजीकरण किया गया। और बीएलओ छगनलाल कुंडला ने वोटर कार्ड बनवाने के लिए मुख्यरूप से आवश्यक दस्तावेद की जानकारी दी गई ।
कार्यकम मे राजीव गांधी युवा मित्र एव एस डी एम सी सदस्य नटवर सिंह ने बताया की राज्य सरकार द्वारा नो बेग डे पर शतरंज का खेल भी शामिल करके विधार्थियों को उनके मानसिक स्थिति को मजुबती प्रदान होगा वही सरकार ने अनुप्रित कोसिन्ग योजना और इंद्रा महिला शक्ति कौशल प्रशीक्षण सर्वधन योजना की तहत आरकेसीएल बालिकाओ,महिलाओ के लिए कम्प्यूटर आधारित पाठ्यक्रमो का नि:शुल्क करके महिला शक्ति को तोहफा दिया है। व्याख्याता दुर्गा राम, नरेश कुमार,केवल राम, जितेंद्र कुमार,जतिन कुमार, सुरेश कुमार दिनेश कुमार, छगन लाल कुंडला गोविंद मिस्त्री गजेंद्र सोलंकी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें