द्वितीय समूह के खेल स्पर्धा की हुई समाप्ति, आज तृतीय समूह की प्रतियोगिता का शुभारंभ - JALORE NEWS
![]() |
The-third-round-of-elementary-education-sports-starts-from-Monday |
प्रारंभिक शिक्षा खेलकूद का तीसरा दौर सोमवार से प्रारंभ -The third round of elementary education sports starts from Monday
जालौर ( 20 नवंबर 2022 ) जिले में विभिन्न स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का दौर चल रहा है, प्रारंभिक शिक्षा खेलकूद पंचांग के अनुसार विगत समय से होते आ रहे सभी खेलों की प्रतियोगिताएं प्रथम समूह में आयोजित हुई तथा द्वितीय समूह में उन खेलों का आयोजन हुआ जो विभाग में नई प्रतिस्पर्धा के रूप में जोड़े गए है। दूसरे समूह के नवीन खेलों के चरण का रविवार को समापन होने के बाद आज तृतीय समूह की प्रतियोगिता जिले के विभिन्न स्थानों पर प्रारंभ हो रही है ।
प्रारंभिक शिक्षा जिला खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन समिति के संयुक्त सचिव गणपतसिंह मंडलावत ने बताया कि निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेशों की पालना में विगत लंबे समय से जिले में विभिन्न खेलों की प्रतिस्पर्धा हो रही है। आज तीसरे समूह की एथलेटिक्स (दौड़, कूद और फैंक) प्रतियोगिता प्रारंभ होने जा रही है।
तृतीय समूह जिला प्रतियोगिता पूर्ण होने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के अलग अलग स्थानों पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का दौर प्रारंभ होगा। प्रारंभिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी श्रीराम गोदारा के निर्देशन में दो समूह की प्रतियोगिताएं जिले के विभिन्न स्थानों पर व्यवस्थित संपन्न हो चुकी है। आज 14 वर्ष आयु की तृतीय समूह तथा प्राथमिक वर्ग 11 वर्ष आयु समूह की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हो रहा है।
आज के शुभारंभ -- प्रारंभिक शिक्षा खेल पंचांग के अनुसार तृतीय समूह में आज 14 वर्ष आयु समूह के एथलेटिक्स छात्र वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन भीनमाल में हो रहा है तथा एथलेटिक्स छात्रा वर्ग की जिला प्रतियोगिता का शुभारंभ पातालेश्वर पब्लिक स्कूल कोटडा पंचायत समिति सरनाऊ में शुरू हो रहा है। वही प्राथमिक वर्ग के 11 वर्ष तक के खिलाड़ियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वलदरा पंचायत समिति आहोर में प्रारंभ हो रही है।
11 वर्ष में विजेता भाग लेंगे प्रारंभिक शिक्षा की 11 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिता में जिला स्तर पर सभी 10 ब्लॉक के विजेता दल भाग लेंगे। संयुक्त सचिव मंडलावत ने बताया कि जिले में आवश्यकतानुसार संकुल, पीईईओ क्षेत्र की प्रतियोगिता के बाद ब्लॉक का आयोजन किया जाना था तथा ब्लॉक स्तर पर विजेता होने वाले दल आहोर के वलदरा में आज शुभारंभ होने वाले कार्यक्रम मे शिरकत करेंगे। इस वर्ग में जिला स्तर तक की ही प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है। जबकि 14 वर्ष आयु वर्ग में सभी खेलों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
राज्य स्तर का आयोजन
शिक्षा निदेशालय राजस्थान द्वारा निर्धारित पंचांग अनुसार जिला प्रतियोगिता का दौर 23 व 24 नवंबर को पूर्ण हो जाएगा तथा इसकी विधिवत संपन्नता के बाद प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर प्रथम समूह की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का दौर प्रारंभ होगा।
27 को होगी रवानगी
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा श्रीराम गोदारा ने बताया कि 29 नवंबर से प्रारंभ होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला स्तर के चयनित अंतिम श्रेष्ठ खिलाड़ियों को भेजा जाएगा इसके लिए दलों के साथ दल प्रभारी, दल नायक और प्रशिक्षकों सहित खिलाड़ियों को 27 नवंबर को प्रातः जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय उपस्थिति देने हेतु पाबंद किया गया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें