IND vs NZ 2nd T20: टीम इंडिया की बड़ी जीत, न्यूजीलैंड को 65 रन से हराकर सीरीज में ली 1-0 की बढ़त - JALORE NEWS
![]() |
India-beat-New-Zealand-by-65-runs-lead-the-series-1-0 |
IND vs NZ 2nd T20: टीम इंडिया की बड़ी जीत, न्यूजीलैंड को 65 रन से हराकर सीरीज में ली 1-0 की बढ़त - JALORE NEWS
नई दिल्ली ( 20 नवम्बर 2022 ) India vs New zealand 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सिरीज़ का दूसरा मुक़ाबला माउंट माउनगनुई के बे ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक की मदद से न्यूजीलैंड को 65रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत दो मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 191 रन बनाए थे। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 करियर का दूसरा शतक लगाया था। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद पर 11 चौके और सात सिक्स की मदद से नाबाद 111 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम कप्तान केन विलियमसन के अर्धशतक के बावजूद 18.5 ओवर में मात्र 126 रन पर ऑलआउट हो गई। विलियमसन ने बेहद धीमा अर्धशतक लगाया। लेकिन उन्होंने टीम को एक छोर से संभाले रखा। विलियमसन ने 52 गेंद पर 61 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो सिक्स और चार चौके लगाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पारी की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज फिन एलन डक पर आउट हो गए। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया। जल्द विकेट गिरने से कीवी टीम की शुरुआती धीमी रही। पावरप्ले खत्म होने पर टीम ने एक विकेट खोकर 32 रन बनाए थे। लेकिन तभी 56 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा। वाशिंगटन सुंदर ने डेवोन कॉन्वे को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। कॉन्वे ने 22 गेंद में 25 रन बनाए।
69 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा है। युजवेन्द्र चहल ने ग्लेन फिलिप्स को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई है। फिलिप्स ने छह गेंद में 12 रन बनाए। चहल ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब कीवी टीम मुश्किल में दिख रही थी। लेकिन टीम के कप्तान एक छोर से टीके हुए थे। 88 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा है। दीपक हुड्डा ने डेरिल मिशेल को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। मिशेल ने 11 गेंद में 10 रन बनाए। तीन गेंद के बाद टीम को एक और झटका लगा। जेम्स नीशम डक पर पवेलियन लौट गए। उन्हें युजवेन्द्र चहल ने ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद मिशेल सेंटनर भी कुछ खास नहीं कर पाये और 2 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर उन्हीं को कैच दे बैठे। दूसरी तरह विलियमसन ने 48 गेंद पर अपना पचास पूरा किया। यह उनके करियर की 17वीं फिफ्टी थी। उन्होंने 18वें ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने भारत के खिलाफ तीसरा अर्धशतक लगाया है।
दीपक हुड्डा ने भारत को नौवीं सफलता दिलाई है। इस मैच में वह तीन विकेट ले चुके हैं। उन्होंने अपने तीसरे ओवर में ईश सोढ़ी और टिम साउदी को अपना शिकार बनाया। इसके बाद मिल्ने को आउट कर उन्होंने भारत को 65 रन से जीत दिला दी। भारत के लिए दीपक हुड्डा ने चार, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज ने दो-दो, वाशिंगटन सुंदर और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव के अलावा ईशान किशन ने 31 गेंद पर 36, श्रेयस अय्यर और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13-13 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी ने बेहतरीन हैट्रिक लगाते हुए तीन विकेट झटके। उनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन ने दो और ईश सोढ़ी एक विकेट हासिल किए।
https://twitter.com/BCCI/status/1594278256731357184/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1594278256731357184%7Ctwgr%5Ed202a8689cf29324defe16b21dca48c1d4eac242%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-34200826092138843135.ampproject.net%2F2211042305000%2Fframe.html
टीम इंडिया के बॉलर्स का प्रदर्शन
• भुवनेश्वर कुमार- 3 ओवर, 12 रन, 1 विकेट
• अर्शदीप सिंह- 3 ओवर, 29 रन
• मोहम्मद सिराज- 4 ओवर, 24 रन, 2 विकेट
• वाशिंगटन सुंदर- 2 ओवर, 24 रन, 1 विकेट
• युजवेंद्र चहल- 4 ओवर, 26 रन, 2 विकेट
• दीपक हुड्डा- 2.5 ओवर, 10 रन, 4 विकेट
भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
https://twitter.com/PrimeVideoIN/status/1594274266312474625?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1594274266312474625%7Ctwgr%5Ed75f6537d6de2e7131de0867dc641f1fadd34424%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-34200826092138843135.ampproject.net%2F2211042305000%2Fframe.html
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।
IND vs NZ: Rishabh Pant Barges In Suryakumar Yadav's Interview, Makes 'Unbelievable' Remark | WATCH
India batter Suryakumar Yadav was at it again as he slammed his second T20I century against New Zealand in the second T20I at Mount Manganui. Batting first, India were in a spot of bother after rain break when SKY came out to bat. He soon took the initiative in his own hands and went after the bowlers, but his best was reserved for the penultimate over against Lockie Ferguson who was slammed all ends up. He went after the bowler, hitting him for five boundaries and one six. By the time, he was done, he had slammed a mighty fine hundred. India posted 191 runs on the board with SKY remaining unbeaten at 111 off 51 balls.।
https://twitter.com/BCCI/status/1594280313387380736?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1594280313387380736%7Ctwgr%5E85dda04ab442516344c8a305537e81734bff3ae6%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-34200826092138843135.ampproject.net%2F2211042305000%2Fframe.html
After the match ended, the host broadcaster quickly got hold him and started to ask questions regarding this magical knock which forced Virat Kohli to take note. Even wicket-keeper Rishabh Pant also joined in and said: “That was an unbelievable innings."
“In T20, a hundred is always special but at the same time, it was really important for me to bat till the very end. Hardik was telling me to bat till the 18th or 19th over, and get to a score of 185 or so. After the end of the 16th over, we had a chat about taking it deep. It was important to maximise the last few overs. Have been doing the same things over and over again, in the nets and it’s just coming off for me," Yadav had said after the match.।https://twitter.com/BCCI/status/1594278256731357184/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1594278256731357184%7Ctwgr%5Ed202a8689cf29324defe16b21dca48c1d4eac242%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-34200826092138843135.ampproject.net%2F2211042305000%2Fframe.html
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें